कुल पेज दृश्य

21 दिसंबर 2020

वायदा में आई मंदी से देश के अधिंकाश राज्यों में दोपहर बाद कॉटन में भारी गिरावट

नई दिल्ली। कई देशों में कोरोना लहर होने से देसी और विदेशी बाजार में आई गिरावट से दोपहर बाद देश के अधिकांश राज्यों में कॉटन की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। जानकारों के अनुसार कोरोना वैक्सीन के प्रभावी होने के संदेह में बाजारा में मंदा आया है।  
उत्तर भारत में दाम 35 से 40 रुपये प्रति मन घटे
पंजाब में 28 प्लस एमएम कपास के दाम दोपहर बाद घटकर 4310 से 4350 रुपये प्रति मन बोले गए, जबकि हरियाणा में 28एमएम के भाव 4270 से 4315 रुपये प्रति मन रह गए। ऊपरी राजस्थान में 27.5 से 28 प्लस एमएम कपास का भाव घटकर 4300 से 4340 रुपये प्रति मन रह गया। लोअर राजस्थान में दोपहर बाद 28/29 एमएम कॉटन में व्यापार 39800 से 41400 रुपये प्रति कैंडी की दर पर हुआ।
गुजरात में कॉटन के दाम 300 से 400 रुपये टूटे
गुजरात की मंडियों में दोपहर बाद कॉटन की कीमतों में 300 से 400 रुपये प्रति कैंडी का मंदा आया। मंडियों में 75 आरडी नई कॉटन के भाव 41800 से 42100 रुपये और 74 आरडी का व्यापार 41200 से 41500 रुपये प्रति कैंडी की दर से हुआ।
मध्य प्रदेश में भी 300 से 400 रुपये का मंदा
मध्य प्रदेश की मंडियों में नई कॉटन आरडी 75 के भाव दोपहर बाद घटकर 41800 से 42300 रुपये, और आरडी 74 कॉटन के भाव 40700 से 41400 रुपये प्रति कैंडी बोले गए।
महाराष्ट्र में कॉटन 300 से 400 रुपये घटी
महाराष्ट्र की मंडियों में बिकवाली ब​ढ़ने से दोहपर बाद कॉटन के भाव में गिरावट आई। राज्य की मंडियों में 30एमएम आरडी 75 किस्म की कॉटन का भाव नागपुर लाइन में 42800 से 43000 रुपये और 29/29.5एमएम में आरडी 75 किस्म की कॉटन का 41700 से 42300 रुपये प्रति कैंडी बोले गए।  
दक्षिण भारत के राज्यों की मंडियों में दोपहर के बाद कॉटन की कीमतें सुबह के मुकाबले नरम रही, कपास के साथ ही बिनौला और कपास खली के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: