कुल पेज दृश्य

08 दिसंबर 2020

अरहर की कीमतों में मंदा, चना में आया सुधार

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से जलगांव, रायपुर और दाहोद में मंगलवार को देसी अरहर की कीमतों में क्वालिटीनुसार 25 से 125 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई।

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के "भारत बंद" के कारण व्यापारिक गतिविधियों काफी कम रही। बर्मा की लेमन अरहर के भाव मुंबई में हाजिर डिलीवरी में 50 रुपये का मंदा आकर भाव 5,700 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

मुंबई में, मोज़ाम्बिक अरहर नई गज्जरी की कीमत 4,750 रुपये, सफेद की 4,800 रुपये और लाल के 4,500 रुपये प्रति क्विंटल रहे। मोजाम्बिक की नई अरहर Phatka किस्म की कीमतें 7,500 रुपये और Sava No variety 7,300 रुपये प्रति क्विंटल रही। सूडान अरहर के भाव 6,350 रुपये, अरुशा अरहर के 4,750-4,800 रुपये, केन्या के 4,700 रुपये और मटवाड़ा के भाव आज मुंबई में 4,600 रुपये प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं।

दिल्ली में अरहर की पुरानी और नई की कीमतों में 50 से 100 रुपये रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 5,800 और 5,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इसके अलावा, चेन्नई से दिसंबर डिलीवरी के लिए अरहर की कीमतें में आज 50 रुपये का मंदा आकर भाव 5,625-5,650 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
सोलापुर में, नई लाल अरहर (कर्नाटक के बीजापुर लाईन) का व्यापार 6,400 से 6,650 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर हुआ, तथा 6 से 7 ट्रकों की आवक हुई।

दिल्ली के लारेंस रोड पर शाम को चना की कीमतों में 75 रुपये की तेजी आकर राजस्थान लाइन के चना के भाव 4,825 से 4,850 रुपये और राजस्थान लाइन के चना के दाम 4,800 से 4,825 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

मसूर के दाम दिल्ली में 50 रुपये घटकर 5,300 से 5,325 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

मूंग के भाव में 150 रुपये का मंदा आकर भाव 6,400 से 7,400 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

बर्मा में लेमन अरहर के भाव नई के 700 डॉलर और पुरानी के 670 डॉलर प्रति टन रहे।

बर्मा में उड़द एफएक्यू के भाव 850 और एसक्यू के 960 डॉलर डॉलर प्रति टन रहे, इनमें क्रमश: 30 और 40 डॉलर प्रति टन की गिरावट आई।

कोई टिप्पणी नहीं: