कुल पेज दृश्य

18 दिसंबर 2020

नवंबर में डीओसी का निर्यात 59 फीसदी बढ़ा, सोया डीओसी का ज्यादा बढ़ा

नई दिल्ली। नवंबर महीने में डीओसी के निर्यात में 59 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 331,171 टन का हुआ है जबकि पिछले साल नवंबर में केवल 208,401 टन का ही निर्यात हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 8 महीनों में डीओसी के निर्यात में 12 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 1,948,699 टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात केवल 1,734,872 टन का ही हुआ था। एसईए के अनुसार नवंबर में सोया डीओसी के निर्यात में अच्छी बढ़ोतरी हुई है, जबकि चालू वित्त वर्ष में सोया डीओसी के साथ ही सरसों डीओसी और राइसब्रान डीओसी के निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
एसईए के अनुसार अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में डीओसी की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। भारतीय बंदरगाह पर सोया डीओसी का भाव नवंबर में बढ़कर 495 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि अक्टूबर में इसका भाव 470 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से सरसों डीओसी का भाव अक्टूबर के 242 डॉलर के मुकाबले नवंबर में बढ़कर 294 डॉलर प्रति टन हो गया। चालू वित्त वर्ष में बंगलादेश एक नया आयातक बनकर उभरा है, तथा बंगलादेश ने कुल 259,817 टन डीओसी का आयात किया हैं। इसके अलावा वियतनाम, यूएसए और ताइवान को निर्यात में बढ़ोतरी हुई है, जबकि दक्षिण कोरिया और थाइलैंड को निर्यात में कमी आई है।

कोई टिप्पणी नहीं: