कुल पेज दृश्य

23 दिसंबर 2020

अरहर, उड़द और कनाडा की मसूर दिल्ली में तेज, एमपी की मसूर नरम

नई दिल्ली। स्थानीय मिलों की ताजा मांग निकलने से बुधवार को दिल्ली के नया बाजार में बर्मा की उड़द और अरहर के साथ ही कनाडा की मसूर की कीमतों में तेजी दर्ज की गई जबकि मध्य प्रदेश की मसूर में कमजोर मांग से नरमी आई। हालांकि दालों में थोक के साथ ही खुदरा बाजार में ग्राहकी कमजोर ही है।

दाल मिलों की ताजा मांग निकलने से हाजिर बाजार में पुरानी और नई अरहर की कीमतों में 50 से 100 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 5,650 रुपये और 5,500 से 5,550 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इसी तरह से चेन्नई से दिसंबर डिलीवरी के लिए लेमन अरहर की कीमतों में 75 रुपये की तेजी आकर भाव 5,450 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र में खरीफ 2019 अरहर की 22 दिसंबर के सभी बोलियों को नेफेड ने खारिज कर दिया है, इसमें सबसे ऊंची बोली 5,325 रुपये प्र​ति क्विंटल (अकोला) की थी।

बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतों में दिल्ली में आज 50 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 7,300 और 8,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हाजिर में स्टॉक कम होने के साथ मिलों की ताजा मांग से भाव में सुधार आया।

दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से दिल्ली में कनाडा लाईन की मसूर की कीमतों में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 5,125 रुपये प्रति​ क्विंटल हो गए। जबकि, मध्य प्रदेश लाईन की मसूर में कमजोर मांग से 25 रुपये का मंदा आकर भाव 5,425 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। हालांकि आयात ज्यादा होने के साथ ही चालू रबी में बुआई में हुई बढ़ोतरी से मसूर की कीमतों में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है।

दिल्ली में राजस्थानी चना के भाव में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 4,725 रुपये और मध्य प्रदेश के चना की कीमतों में 25 रुपये की तेजी आकर भाव 4,675 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) पर जनवरी महीने के वायदा अनुबंध में चना की कीमतों में 44 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई, जबकि मार्च वायदा अनुबंध में इसके भाव 46 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार आया।

कोई टिप्पणी नहीं: