कुल पेज दृश्य

17 दिसंबर 2020

बढ़े भाव में यार्न मिलों की मांग कम होने से उत्तर भारत में कॉटन के दाम रुके, दैनिक आवक भी स्थिर

 नई दिल्ली। बढ़ी हुई कीमतों में यार्न मिलों के साथ ही स्टॉकिस्टों की मांग कम होने से गुरूवार को उत्तर भारत के राज्यों में कॉटन के दाम रुक गए, जबकि दैनिक आवक भी स्थिर हो गई। व्यापारियों के अनुसार विदेशी बाजार में चल रही तेजी से चालू सप्ताह के पहले तीन दिनों में इन राज्यों में कॉटन के दाम लगातार तेज हुए थे।

आईसीई कॉटन मार्च वायदा के भाव लगातार तीसरे दिन बढ़कर बंद हुए, बुधवार को इसके भाव में 0.08 फीसदी की तेजी आकर भाव 75.65 सेंट पर पहुंच गए जबकि मंगलवार और सोमवार को इसके भाव में तेजी आई थी। पिछले पांच दिनों में आईसीई वायदा में कॉटन की कीमतों में 3.56 फीसदी की तेजी आ चुकी है। जानकारों के अनुसार विश्व बाजार में कपास की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है, बुधवार को भी हल्की तेजी के साथ बंद हुआ। व्यापारी गुरूवार को जारी होने वाली निर्यात एवं बिक्री की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है। माना जा रहा है कि विश्व बाजार में कॉटन की कीमतों में और सुधार आयेगा, जिससे घरेलू बाजार में भी दाम तेज बने रहने का अनुमान है।

कॉटन कारर्पोरेशन आफ इंडियाए सीसीआई अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 51,79,479 गांठ कॉटन की खरीद कर चुकी है तथा बुधवार को सीसीआई ने एक दिन में 1,92,866 गांठ की खरीद की। सूत्रों के अनुसार सीसीआई पंजाब, हरियाणा और राजस्थान तथा मध्य प्रदेश और तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक के साथ ही गुजरात एवं महाराष्ट्र के अलावा उड़ीसा की मंडियों से भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कपास की खरीद कर रही है।

उत्तर भारत के राज्यों में कॉटन की आवक आज 37,000 गांठ की हुई जबकि बुधवार को भी आवक इतनी ही गांठ की हुई थी। पंजाब की मंडियों में आज 8,000 गांठ, हरियाणा की मंडियों में 15,000 गांठ और ऊपरी राजस्थान की मंडियों में 14,000 गांठ की आवक हुई। इन राज्यों के अधिकांश क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा जिस कारण आवकों में कमी आई।

कपास के भाव इन राज्यों की मंडियों में आज 4600 से 5550 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। बिनौले में 2700 से 2850 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार हुआ। सीसीआई ने कपास की खरीद 12 फीसदी नमी युक्त मालों की 5496 रुपये और 8 फीसदी नमी युक्त मालों की 5725 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की।

पंजाब में 28एमएम कपास का दाम 4340 से 4380 रुपये प्रति मन, जोकि कैंडी के हिसाब से 41350 से 41750 रुपये रहे। हरियाणा में 28एमएम का भाव 4320 से 4360 रुपये प्रति मन जोकि कैंडी के हिसाब से 41150 से 41550 रुपये रहे। ऊपरी राजस्थान में 27.5 से 28 प्लस एमएम कपास का भाव 4320 से 4360 रुपये प्रति मन जबकि कैंडी के हिसाब से 41150 से 41550 रुपये रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: