नई दिल्ली। गेहूं की कीमतों में मंगलवार को प्रमुख उत्पादाक राज्यों में 10 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई, व्यापारियों के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पीडीएस में गरीबों को फ्री गेहूं आवंटन की स्कीम 30 नवंबर को समाप्त हो गई, इससे हाजिर में मांग बढ़ने की उम्मीद है। इसलिए इसकी मौजूदा कीमतों में और भी 100 से 120 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आने का अनुमान है।
व्यापारी, स्टॉकिस्ट और मिलर्स केंद्र सरकार के गेहूं के फ्री में आवंटन की स्कीम का इंतजार कर रहे थे, लेकिन सरकार ने इस योजना को आगे नहीं बढ़ाया, इसलिए आज मिलों की मांग में सुधार देखा गया। व्यापारियों के अनुसार अगले एक सप्ताह के भीतर मुफ्त गेहूं की आवक मंडियों में कम हो जाएगी तथा मिलों की खरीद में आगे और सुधार आने का अनुमान है। ऐसे में गेहूं के मौजूदा भाव में तेजी की उम्मीद है। दिल्ली में गेहूं का भाव बढ़कर 1,825 से 1,830 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।
01 दिसंबर 2020
गेहूं के फ्री आवंटन की स्कीम समाप्त होने से कीमतों में तेजी का रुख
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें