कुल पेज दृश्य

07 अक्टूबर 2015

फलोर मिलों की मांग से गेहूं की कीमतों में आई तेजी


आर एस राणा
नई दिल्ली। फ्लोर मिलों की मांग से गेहूं की कीमतों में सुधार आया है। सप्ताहभर में गेहूं की कीमतों में 25 से 30 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार देख गया। आफ सीजन होने के कारण उत्पादक मंडियों मंें गेहूं की दैनिक आवक पहले की तुलना में घटी हैं जबकि त्यौहारी सीजन को देखते हुए फ्लोर मिलों की मांग अच्छी बनी हुई है। इसलिए मौजूदा कीमतों में और भी सुधार आने का अनुमान है। ऐसे में किसान थोड़ा रुक कर बिकवाली करेंगे तो भाव में होने वाले और सुधार का लाभ उठा सकेंगे।
केंद्र सरकार खुले बाजार बिक्री योजना यानि ओएमएसएस के तहत पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेष से डेडीकेट मूवमेंट के आधार पर 1,550 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं बेच रही है। पंजाब से तो गेहूं की खरीद फ्लोर मिलों द्वारा कम की जा रही है लेकिन हरियाणा और मध्य प्रदेष से दक्षिण भारत की फलोर मिलों ने गेहूं की खरीद षुरु कर दी है।

केंद्र सरकार द्वारा गेहूं के आयात पर 10 फीसदी का आयात षुल्क लगा देने के बाद से इसका आयात बंद हो चुका है, इसीलिए दक्षिण भारत की रोलर फ्लोर मिलों की खरीद उत्तर भारत के राज्यों के साथ ही भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से हो है जिसकी वजह से गेहूं के भाव में सुधार आया है।
आस्ट्रेलिया, रुस, अमेरिका और यूक्रेन के पास गेहूं का स्टॉक ज्यादा होने से विष्व बाजार में गेहूं की कीमतें नीचे बनी हुई है इसीलिए देष से गेहूं का निर्यात सीतिम मात्रा में ही हो रहा है। विष्व बाजार में दाम कम होने के कारण चालू सीजन में हमारे यहां गेहूं का आयात हुआ है। चालू फसल सीजन में दक्षिण भारत की फ्लोर मिलों ने आस्ट्रेलिया और यूक्रेन से करीब 5 लाख टन गेहूं का आयात किया है।
भारतीय खाद्य निगम ने चालू रबी विपणन सीजन 2015-16 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 280.87 लाख टन गेहूं की खरीद की हो जोकि पिछले साल हुई कुल खरीद 280.23 लाख टन से ज्यादा है। केंद्रीय पूल में पहली अगस्त को गेहूं का स्टॉक 367.78 लाख टन का है जोकि तय मानकों बफर स्टाक से ज्यादा ही है।
कृषि मंत्रालय के चौथे आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2014-15 में गेहूं का उत्पादन 889.4 लाख टन होने का अनुमान है जबकि फसल सीजन 2013-14 में 958.5 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ था।
गुजरात की हिम्मनगर मंडी में गेहूं के भाव 1,550 से 2,070 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा मंडी में दैनिक आवक 126.1 टन की हुई। मध्य प्रदेष की सिहोर मंडी में षरबती गेहूं के भाव 1,550 से 1,780 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा मंडी में दैनिक आवक 20 टन की हुई। राजस्थान की गंगापुर सिटी मंडी में गेहूं के भाव 1,505 से 1,545 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा मंडी में दैनिक आवक 31.6 टन की हुई। उत्तर प्रदेष की बलिया मंडी में गेहूं के भाव 1,460 से 1,550 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा मंडी में दैनिक आवक 110 टन की हुई।....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: