कुल पेज दृश्य

23 अक्टूबर 2015

दाल पर स्टॉक-सीमा से छूट चाहते हैं आयातक

दालों के भाव में लगातार तेजी के बीच दाल दलहन के आयातकों ने प्रतिदिन एक लाख किलो तुअर दाल 135 रुपये किलो के भाव पर उपलब्ध कराने की पेशकश की है और सरकार से दाल आयातकों को स्टॉक रखने की सीमा में छूट की मांग की है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज दाल आयातकों के साथ बैठक की जिसमें अंतरराष्ट्रीय बाजार से दाल मंगवाने में आयातकों के सामने आने वाली परेशानियों के बारे में चर्चा की गई। यह बैठक इस खाद्य जिंस के दामों में उछाल से उत्पन्न संकट के बाद एक अंतर मंत्रालईय बैठक के अनुसार आगे की कार्रवाई के तहत आयोजित की गई थी। बैठक के बाद दाल दलहन कारोबारियों के मुंबई स्थित शीर्ष संगठन भारतीय दलहन एवं अनाज संघ के अध्यक्ष प्रवीण डोंगरे ने कहा, 'दाल के दाम तभी नीचे आएंगे जब यह पर्याप्त मात्रा में सुलभ हो। ऐसे में आवश्यकता है कि दाल-दलहन का आयात और इसके आयातकों को स्टॉक रखने की लागू सीमा से मुक्त रखा जाए। गौरतलब है कि देश में दाल का संकट बढऩे के बाद केंद्र सरकार ने आयातकों, निर्यातकों, विभागीय स्टोरों और लाइसेंसशुदा खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों पर दाल दलहन का स्टॉक रखने की सीमा तय कर दी ताकि जमाखोरी पर रोक लग सके। साथ ही सरकार ने आपूर्ति बढ़ाने के लिए आयात का रास्ता भी चुना है।

कोई टिप्पणी नहीं: