आर एस राणा
नई दिल्ली। तेल मिलों की मांग बढ़ने से सरसों के भाव में सुधार बना हुआ है। उत्पादक मंडियों में सप्ताहभर में सरसों की कीमतों में 200 से 250 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई है।
इस समय उत्पादक मंडियों में सरसों की दैनिक आवक कम हो रही है जबकि मिलों की मांग अच्छी बनी हुई है। सरसों तेल में खपत राज्यों की मांग बराबर बनी हुई है तथा त्यौहारी सीजन के साथ ही सर्दियों का सीजन भी षुरु हो रहा है जिससे सरसों तेल में मांग और भी बढ़ने का अनुमान है। केंद्र सरकार खाद्य तेलों के आयात पर षुल्क में बढ़ोतरी कर देने से आयातित खाद्य तेल महंगे हो गए है इसलिए भी घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की दाम बढ़ हैं जिसका असर सरसों की कीमतों पर पड़ रहा है।
उत्पादक मंडियों में सरसों का स्टॉक कम है जबकि तेल मिलें सरसों में खरीद ज्यादा मात्रा में कर रही है, उत्पादक मंडियों में सरसों की आवक मांग के मुकाबले आवक कम है। इसलिए इसकी कीमतों में उत्पादक राज्यों की मंडियों में और भी सुधार आने का अनुमान है। वैसे भी सरसों की बुवाई का सीजन षुरु हो चुका है लेकिन सरसांे के प्रमुख उत्पादक राज्यों अगस्त और सितंबर महीनें में हुई सामान्य से कम बारिष के खेतों में नमी कम है जबकि सरसों की बुवाई ज्यादातर असिचिंत क्षेत्रफल में होती है। इसलिए भाव में सुधार की उम्मीद और भी है। सरसों की नई फसल की आवक फरवरी-मार्च महीने में बनेगी।
चालू रबी में सरसों की बुवाई में कमी आई थी, साथ ही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से भी फसल को नुकसान हुआ था। कृषि मंत्रालय के चौथे आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2014-15 में सरसों की पैदावार घटकर 63.09 लाख टन होने का अनुमान है जबकि फसल सीजन 2013-14 सरसों की पैदावार 78.77 लाख टन की हुई थी।
गंगापुर सिटी मंडी में सरसों के भाव 4,448 से 5,053 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा मंडी में दैनिक आवक 86.5 टन की हुई। राज्य की लालसोठ सिटी मंडी में सरसों के भाव 4,550 से 4,700 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा मंडी में दैनिक आवक 24.1 टन की हुई। उत्तर प्रदेष की सुलतानपुर मंडी में सरसों के भाव 3,800 से 3,900 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा मंडी में दैनिक आवक 6 टन की हुई। पष्चिमी बंगाल की गाजोल मंडी में सरसों के भाव 4,300 से 4,500 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा मंडी में दैनिक आवक 3 टन की हुई।.....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें