कुल पेज दृश्य

19 अक्तूबर 2015

दैनिक आवक बढ़ने से ग्वार सीड की कीमतों में आई गिरावट


आर एस राणा
नई दिल्ली। उत्पादक मंडियों मंे दैनिक आवक बढ़ने से ग्वार सीड की कीमतों में 100 रुपये और ग्वार गम की कीमतों मंें 150 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। राजस्थान की जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 8,250 रुपये और ग्वार सीड के भाव 3,900 रुपये प्रति क्विंटल रहे। राज्य की गंगानगर मंडी में ग्वार सीड के भाव 4,000 रुपये प्रति क्विंटल रहे। राजस्थान और हरियाणा की मंडियों में ग्वार सीड की दैनिक आवक 70 से 75 हजार क्विंटल की हुई।
उत्पादक मंडियों में ग्वार सीड की नई फसल की दैनिक आवक धीरे-धीरे बढ़ रही है तथा आगामी दिनों में आवक और बढ़ेगी, इसलिए मौजूदा कीमतों में हल्की गिरावट और आने का अनुमान है। यह सही है कि चालू सीजन में ग्वार सीड की प्रति हैक्टेयर उत्पादकता में कमी आने की आषंका है। ऐसे में चालू सीजन में ग्वार सीड की कुल पैदावार पिछले साल की तुलना में कम होने का अनुमान है इसलिए प्लांटों की खरीद बढ़ने से इसके भाव में फिर से सुधार आ सकता है।
इस समय ग्वार गम उत्पादों की निर्यात मांग काफी कमजोर है। अतः ग्वार सीड की कीमतों में भारी तेजी ग्वार गम उत्पादों की निर्यात मांग बढ़ने के बाद ही आयेगी, उम्मीद है कि आगामी दिनों में निर्यात मांग में कुछ सुधार आये।
उत्पादक राज्यों में जून-जुलाई में हुई मानसूनी बारिष से ग्वार सीड की बुवाई तो पिछले साल से ज्यादा हुई थी लेकिन अगस्त और सितंबर महीने में सामान्य से काफी कम बारिष होने के कारण ग्वार सीड की प्रति हैक्टेयर उत्पादकता में कमी आने का अनुमान है। इसीलिए इस समय ग्वार गम कंपनियों की मांग अच्छी बनी हुई है।
एपीडा के अनुसार चालू वित वर्ष 2015-16 के पहले पांच महीने अप्रैल से अगस्त के दौरान ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में भारी कमी आई है। अप्रैल से अगस्त के दौरान देष से केवल 1,53,922 टन ग्वार गम उत्पादों का ही निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष 2014-15 के अप्रैल से अगस्त के दौरान 2,88,095 टन ग्वार गम उत्पादों का निर्यात हुआ था।
चालू वित्त वर्ष 2015-16 के पहले पांच महीने से ग्वार गम उत्पादों में निर्यात मांग कमजोर कमजोर रही है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित वर्ष 2015-16 के पहले पांच महीने अप्रैल-अगस्त 2015 में मूल्य के हिसाब से ग्वार गम उत्पादों केे निर्यात में 55.16 फीसदी की भारी गिरावट आकर कुल निर्यात 1,812.40 करोड़ रुपये का ही हुआ है पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,042.01 करोड़ रुपये मूल्य का ग्वार गम उत्पादों का निर्यात हुआ था।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: