आर एस राणा
नई दिल्ली। तेल मिलों की मांग कम होने से मूंगफली की कीमतों में सप्ताहभर में गिरावट देखी गई। हालांकि उत्पादक राज्यों की मंडियों में खरीफ मूंगफली की दैनिक आवक षुरु हो गई है तथा चालू महीने के आखिर तक दैनिक आवक बढ़ जायेंगी। ऐसे में मौजूदा कीमतों में दैनिक आवक बढ़ने पर थोड़ी और गिरावट आ सकती है लेकिन आगामी दिनों में मूंगफली दाने और तेल में निर्यात मांग बढ़ने से भाव में फिर मजबूती आने की संभावना है।
केंद्र सरकार पांच किलो की कंजूमर पैकिंग में मूंगफली तेल के निर्यात की अनुमति दी हुई है तथा मूंगफली दाने का भी देष से बड़े पैमाने पर निर्यात हो रहा है। सर्दियों का सीजन षुरु होने वाला है इसलिए आगामी दिनों में मूंगफली तेल के साथ ही मूंगफली दाने की निर्यात में बढ़ोतरी होने का अनुमान है जिसका असर कीमतों पर भी पड़ेगा।
एपीडा के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2015-16 के पहले दो महीनों अप्रैल से मई के दौरान मूंगफली दाने का निर्यात घटकर 89,023 टन का ही हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2014-15 के पहले दो महीनों में 1.03 लाख टन मूंगफली दाने का निर्यात हुआ था।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में मूंगफली की बुवाई घटकर 35.62 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 36.71 लाख हैक्टेयर में मूंगफली की बुवाई हुई थी।
कृषि मंत्रालय के पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2015-16 में खरीफ में मूंगफली की पैदावार 51.7 लाख टन होने का अनुमान है जबकि फसल सीजन 2014-15 में पहले आरंभिक अनुमान में मूंगफली की पैदावार का अनुमान 50.14 लाख टन था।
क्ेंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2015-16 के लिए मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी 4,030 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।
गुजरात की जूनागढ़ मंडी में मूंगफली के भाव 3,250 से 4,350 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा दैनिक आवक 57.5 टन की हुई। राज्य की मंगरोल मंडी में मूंगफली के भाव 4,750 से 4,825 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा दैनिक आवक 22 टन की हुई। राजस्थान की गंगापुर सिटी मंडी में मूंगफली के भाव 3,900 से 4,180 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा दैनिक आवक 8 टन की हुई। राज्य की लालसौठ मंडी में मूंगफली के भाव 3,500 से 4,750 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा दैनिक आवक 84.2 टन की हुई।.....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें