05 अगस्त 2013
एफएमसी के नये नियमन के बाद एनएसईएल शुरू करेगा ट्रेडिंग
नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड ने कहा कि वह सभी लंबित दायित्व के निपटान के लिये प्रतिबद्ध है.
हालांकि एनएसईएल ने कहा कि वह अपना काम तभी शुरू करेगा जब जिंस नियामक एफएमसी स्पाट एक्सचेंजों के लिये दिशानिर्देश जारी करेगा.
एनएसईएल के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी अंजनी सिन्हा ने कहा, ‘एक्सचेंज सभी लंबित दायित्व के उपयुक्त तरीके से निपटान के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है और सरकार की तरफ से इस संदर्भ में जारी निर्देशों का अनुपालन करेगा. सभी दायित्वों का निपटान एक्सचेंज के नियमों और उपबंधों के मुताबिक किया जाएगा. एफएमसी की तरफ से नये नियमन आने के बाद अपना ट्रेडिंग परिचालन शुरू किया जाएगा.’
सिन्हा ने कहा कि निपटान के मुद्दे के सुलझाने के लिये एक्सचेंज के अधिकारियों तथा बाजार से संबद्ध प्रतिभागियों ने वायदा बाजार आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक की.
उल्लेखनीय है कि एनएसईएल ने एक अगस्त को कहा था कि एक सरकारी आदेश के बाद अगला निर्देश मिलने तक उसने ‘ई-सीरीज’ को छोड़कर सभी अनुबंधों में कारोबार निलंबित कर दिया है.
पिछले महीने, उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एनएसईएल को आगे निर्देश मिलने तक कोई भी नया अनुबंध नहीं शुरू करने को कहा था और साथ ही उसने इस संबंध में एनएसईएल से शपथपत्र मांगा था. (Samay Live)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें