22 अगस्त 2013
एफएमसी ने एनएसईएल से डिफाल्टरों की परिसंपत्ति 'बेचने' को कहा
जिंस बाजार नियामक वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) नैशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसईएल) को निर्देेश दिया है कि वह अपने भुगतान में चूक करने वाले सदस्यों को डिफॉल्टर घोषित करे और उनकी सभी बेची जाने योग्य परिसंपत्ति को बेचकर वसूली करे।
इसके साथ ही नियामक ने एनएसईएल से मान्य भंडारगृहों में जमानत के तौर पर रखी डिफॉल्टरों के जिंसों की नीलामी करने का भी निर्देश दिया है। एफएमसी का यह निर्देश कल एनएसईएल द्वारा निवेशकों को पहली किस्त का भुगतान करने में विफल रहने के बाद आया है।
एनएसईएल को पहली किस्त के रूप में 174.72 करोड़ रुपये का भुगतान करना था, लेकिन वह सिर्फ 92 करोड़ रुपये की राशि का ही भुगतान कर पाया। एक्सचेंज ने सूचित किया है कि 9 सदस्यों ने अपने बकाया का भुगतान नहीं किया है। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें