13 अगस्त 2013
सोने और चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़कर 10 फीसदी हुई
नईदिल्ली।।सोने और चांदी पर इंपोर्टड्यूटीएक बार फिर बढ़ा दी गई है। सोनेकीइंपोर्टड्यूटी में 2 फीसदीऔरचांदी में 4 फीसदीबड़ोतरीकीगई है। इसइजाफेके बाद दोनोंपर 10 फीसदीइंपोर्टड्यूटीलगनेलगेगी।अबतकसोनेपर 8 फीसदीऔरचांदीपर 6 फीसदीइंपोर्टड्यूटीलगती थी। सोने औरचांदीकीइंपोर्टड्यूटी में पिछले 8 महीनों में कीगईयहतीसरीबढ़ोतरी है।
मंगलवार को वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में इस बढ़ोतरी की जानकारी दी गई। इसकेअलावारिफाइंडगोल्ड बार परएक्साइजड्यूटी 7 फीसदीसेबढ़ाकर 9 फीसदीकीगई है। सिल्वरमैन्यूफैक्चर्डपरएक्साइजड्यूटी 4 फीसदीसेबढ़कर 8 फीसदीहोगई है।
सोने और चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने से सरकार को 4830 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने की उम्मीद है। सोने और चांदी के आयात को कम करने के लिए सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई है। सरकार काम क सदहै कि सोने और चांदी के आयात को कमकर केकरंट अकाउंट घाटे पर काबू पाया जाए। वैसे, जुलाई में सोने-चांदी का इंपोर्ट 35 फीसदी घटकर 290 करोड़ डॉलर रहा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें