27 अगस्त 2013
सेंसेक्स 625 अंक गिरा, निफ्टी में 200 अंकों की गिरावट
कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में गिरावट और बढ़ गई है। बैंक, कैपिटल गुड्स, पावर, पीएसयू, रियल्टी, एफएमसीजी और मेटल शेयरों की पिटाई से बाजार में गिरावट हावी हो रही है। दिग्गज शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट का दौर है, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दिग्गजों की तरह कमजोरी नहीं है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 625 अंक यानि 3.4 फीसदी की गिरावट के साथ 17,933 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 198 अंक यानि 3.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,278 के स्तर पर आ गया है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईडीएफसी 15.8 फीसदी, बीएचईएल, जयप्रकाश एसोसिएट्स 9.1 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 8.8 फीसदी, एचडीएफसी 8.6 फीसदी, एनटीपीसी 5.9 फीसदी और एलएंडटी 5.8 फीसदी तक टूट गए हैं। हालांकि सेसा गोवा, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज, टीसीएस और एचसीएल टेक जैसे दिग्गज शेयरों में 1-0.3 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल रही है।
मिडकैप शेयरों में आईआरबी इंफ्रा, फ्यूचर रिटेल, सिंटेक्स इंडस्ट्रीज, स्पाइसजेट और सनोफी इंडिया सबसे ज्यादा 8.2-6.3 फीसदी तक गिर गए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में डायनामिक टेक, जोडियाक क्लोदिंग, पटेल इंजीनियरिंग, वेलस्पन इंडिया और कैपिटल फर्स्ट सबसे ज्यादा 15.5-7.4 फीसदी तक लुढ़क गए हैं। (Moneycantorl.com)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें