19 अगस्त 2013
सीसीआई घरेलू मिलों को ही बेचेगी कपास
आर एस राणा नई दिल्ली | Aug 19, 2013, 02:37AM IST
निर्यात से कहीं ज्यादा मूल्य घरेलू बाजार में मिल रहे हैं सीसीआई को
बाजार में सप्लाई
सीसीआई के पास आठ लाख गांठ कपास का स्टॉक
कपास की बिक्री ई-नीलामी के माध्यम से हो रही
नीलामी में कपास का औसत भाव 44,400 रुपये प्रति कैंडी
नेफेड ने भी घरेलू बाजार में कपास की बिक्री शुरू की
53,000 गांठ की बिक्री के लिए 44,100-44,700 रुपये का भाव तय
कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) निर्यात के बजाय कपास की बिक्री घरेलू बाजार में करेगी। सीसीआई के पास इस समय करीब आठ लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) का स्टॉक बचा हुआ है। हाल ही में केंद्र सरकार ने सीसीआई को कपास निर्यात की अनुमति दी थी। उधर, नेफेड ने भी घरेलू मिलों के लिए कपास की बिक्री शुरू कर दी है।
सीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि केंद्र सरकार ने निगम को कपास निर्यात की अनुमति दी हुई है लेकिन हमें घरेलू बाजार में ही ज्यादा मूल्य मिल रहा है। इसलिए हम निर्यात के बजाय घरेलू बाजार में ही कपास की बिक्री करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस समय निगम के पास आठ लाख गांठ कपास का स्टॉक बचा हुआ है तथा कपास की बिक्री ई-नीलामी के माध्यम से की जा रही है। निगम को चालू सप्ताह में कपास की बिक्री के लिए औसत भाव 44,400 रुपये प्रति कैंडी (एक कैंडी-356 किलो) का मिला है।
नेफेड ने घरेलू बाजार में कपास की बिक्री शुरू कर दी है। चालू सप्ताह में 53,000 गांठ की बिक्री के लिए नेफेड ने 44,100 से 44,700 रुपये प्रति कैंडी का भाव ऑफर किया है। इसकी बिक्री वारंगल और आदिलाबाद से की जा रही है।
नेफेड के चालू सीजन में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर करीब चार लाख गांठ कपास की खरीददारी की थी।
नॉर्थ इंडिया कॉटन एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश राठी ने बताया कि घरेलू बाजार में कपास का बकाया स्टॉक सीमित मात्रा में ही बचा हुआ है जबकि उत्पादक क्षेत्रों में बारिश अच्छी हो रही है। ऐसे में नई फसल की आवक में भी 10-15 दिनों की देरी होने की आशंका है। इसीलिए कपास की कीमतों में तेजी बनी हुई है।
अहमदाबाद में शंकर-6 किस्म की कपास का भाव बढ़कर शनिवार को 46,500 से 46,700 रुपये प्रति कैंडी हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कपास की कीमतों में तेजी बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 अगस्त को कपास का भाव बढ़कर 91.64 सेंट प्रति पाउंड हो गए जबकि 15 जुलाई को इसका भाव 85.35 सेंट प्रति पाउंड था।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में कपास की बुवाई 110.93 लाख हैक्टेयर में हुई है जो पिछले साल की समान अवधि के 110.26 लाख हैक्टेयर से थोड़ी ज्यादा है। (Business Bhaskar......R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें