27 अगस्त 2013
32526 रुपए की रिकॉर्ड कीमत पर पहुंचा सोना, रुपए-सेंसेक्स की टूटी कमर
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में आज अत्यधिक गिरावट का दौर देखा जा रहा है। सेंसेक्स में 500 अंक की गिरावट देखी गई, वहीं निफ्टी 200 अंक तक नीचे आ गया। वहीं, सोना अपने रिकॉर्ड उछाल पर है। सोने की कीमत में रिकॉर्ड उछाल आया और 10 ग्राम सोने की कीमत 32,526 रुपये पहुंच गई। इन सबके बीच रुपया भी अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 65.71 पर पहुंच गया।
पहले सेंसेक्स में 11.30 बजे तक करीब 475 अंकों की गिरावट देखी गई थी, वहीं निफ्टी में करीब 150 अंकों की गिरावट देखी गई। फिलहाल करीब 12 बजे शेयर बाजार में कुछ सुधार के संकेत हैं। सेंसेक्स में 464 और निफ्टी में 145 अंक की गिरावट देखी जा रही है।
इससे पहले प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.26 बजे 213.88 अंकों की गिरावट के साथ 18,344.25 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 81.60 अंकों की गिरावट के साथ 5,394.90 पर कारोबार करते देखे गए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 97.41 अंकों की गिरावट के साथ 18,460.72 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 50.00 अंकों की गिरावट के साथ 5,426.50 पर खुला।
बाजार में कारोबार के इस दौरान एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईडीएफसी, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 6.5-1.6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि टाटा पावर, बीएचईएल, विप्रो, इंफोसिस, टीसीएस, रैनबैक्सी, पावर ग्रिड और एचसीएल टेक जैसे दिग्गज शेयरों में 2.3-0.6 फीसदी तक की मजबूती आई है।
मिडकैप शेयरों में सिंडिकेट बैंक, चोलामंडलम, रेमंड, एचडीआईएल और जिंदल सॉ सबसे ज्यादा 3.5-3 फीसदी तक गिर गए हैं। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में जिनिसिस इंटरनेशनल, पैनिसिया बायोटेक, एस्ट्रल पॉलि, प्लेथिको फार्मा और इनोवेटिव इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा 7.9-4.9 फीसदी तक टूट गए हैं। (business bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें