09 अगस्त 2013
डॉलर की तेजी से खाद्य तेल व दालें महंगी होने के आसार
विदेशों से खाद्य तेलों व दलहन का आयात महंगा पड़ रहा
डॉलर की मार
पीली मटर 2,850 रुपये प्रति क्विंटल
ऑस्ट्रेलियाई चना 2,900 रुपये प्रति क्विंटल
लेमन अरहर 3,751 रुपये प्रति क्विंटल
मूंग 5,000-5,300 रु. प्रति क्विं.
म्यांमार उड़द 3,275 रुपये प्रति क्विंटल
आरबीडी पामोलीन 800 डॉलर प्रति टन
क्रूड पाम तेल 790 डॉलर प्रति टन
रुपये के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती से दलहन और खाद्य तेलों का आयात पड़ता महंगा हो जाएगा। इससे घरेलू बाजार में दालों के साथ ही खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी आने की संभावना है। हालांकि सात अगस्त को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 61.80 के स्तर तक टूटने के बाद कुछ संभला जरूर है लेकिन माना जा रहा है कि रुपये में गिरावट अभी जारी रह सकती है।
रिका ग्लोबल इंपैक्स लिमिटेड के डायरेक्टर करण अग्रवाल ने बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी से दालों का आयात पड़ता महंगा हो गया है। वर्तमान में सौदे ऊंचे भाव पर हो रहे हैं, इसका असर घरेलू बाजार में दालों की कीमतों पर पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि कनाडा से आयातित पीली मटर के दाम मुंबई पहुंच बढ़कर 2,850 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं जबकि पिछले महीने इसका भाव 2,600 रुपये प्रति क्विंटल था। घरेलू बाजार में इस समय दालों की उपलब्धता ज्यादा है लेकिन अक्टूबर-नवंबर में कीमतों में 200 से 250 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी और आ
सकती है।
दलहन आयातक संतोष उपाध्याय ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई चने का भाव मुंबई में 2,900 रुपये, लेमन अरहर का 3,751 रुपये, तंजानिया तथा पेड़ीसेवा की मूंग का भाव 5,000 से 5,300 रुपये और म्यांमार की उड़द का भाव 3,275 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। घरेलू बाजार कमजोर मांग को देखते हुए आयात सौदे भी सीमित मात्रा में ही किए जा रहे हैं।
सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के कार्यकारी निदेशक डॉ. बी वी मेहता ने बताया कि विश्व बाजार में खाद्य तेलों की उपलब्धता ज्यादा है इसलिए घरेलू बाजार में खाद्य तेलों के दाम पिछले साल की तुलना में करीब 20 फीसदी कम हैं। ऐसे में डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी से घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी ही आने की संभावना है।
आयातित आरबीडी पामोलीन का भाव मुंबई बंदरगाह पर बढ़कर 800 डॉलर प्रति टन (सीएंडएफ) हो गया जबकि पहली अगस्त को इसका भाव 797 डॉलर प्रति टन था। क्रूड पाम तेल का भाव बंदरगाह पहुंच 790 डॉलर प्रति टन चल रहा है।
दिल्ली वेजिटेबल ऑयल ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव हेमंत गुप्ता ने बताया कि सरसों तेल का भाव 660-665 रुपये, सोया रिफाइंड का 640-645 रुपये, आरबीडी पामोलीन बंदरगाह पहुंच 530 रुपये, क्रूड पाम तेल बंदरगाह पहुंच 500 रुपये, मूंगफली तेल का 970-980 रुपये और बिनौला तेल का भाव 590-595 रुपये प्रति दस किलो चल रहा है।
आयात पड़ता महंगा होने से आगामी दिनों में घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में डेढ़ से दो रुपये प्रति किलो की तेजी आने की संभावना है। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें