31 अगस्त 2013
हाजिर, वायदा में सोने की अलग-अलग कहानी
वायदा बाजार में सोने के ऊंचे भाव देखकर अगर आप सोना बेचने जा रहे हैं तो सतर्क हो जाइये सरकार ने पिछले दिनों सोने के इंपोर्ट पर जो सख्ती बरती है उसकी वजह से इसकी मांग में काफी कमी आई है। साथ ही, हाजिर और वायदा बाजार में सोने के भाव में भारी फर्क आ गया है।
सोना खरीदने वालों के लिए भले ही एमसीएक्स पर 32,995 रुपये का भाव चल रहा हो। लेकिन स्पॉट मार्केट में कहानी कुछ अलग ही है। अगर आप सोना खरीदने या बेचने लिए मार्केट में जाते हैं तो आपको हाजिर बाजार में सोने का भाव 31,000 रुपए के करीब मिलेगा, यानि एमसीएक्स और हाजिर के भाव में करीब 2,000 रुपये का फर्क है। दिलचस्प ये है कि 1 महीने पहले ये अंतर 400 रुपये का था।
सोने के वायदा और हाजिर की कीमत में अचानक इतने अंतर के पीछे रुपये की गिरावट तो एक वजह है। साथ में सोने के इंपोर्ट पर सरकार की सख्ती से खरीदार गायब हो गए हैं, बाजार में 20 फीसदी खरीदार और 80 फीसदी बेचने वाले हैं यानि गोल्ड की रीसाइक्लिंग बढ़ गई है।
हालांकि सोने की चमक यानि कीमतों में तेजी अब भी बरकरार है, लेकिन गहनों की चमक फीकी पड़ती जा रही है। त्यौहारी सीजन में भी गहनों की बिक्री बढने की ज्यादा उम्मीद नहीं है। फिलहाल हालात को देखते हुए ज्वेलर्स का ये मानना है कि इस साल के फेस्टिव सीजन की खरीदार में पिछले साल के मुकाबले 15-20 फीसदी की गिरावट हो सकती है। (Moneycantrol.com)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें