13 अगस्त 2013
सोने की खपत में भारत को पीछे छोड़ सकता है चीन
चीन ने जनवरी-जून के दौरान 706 टन सोने का उपभोग किया जो बीते वर्ष की पहली छमाही से 54% ज्यादा है
सोने के दामों में आई वैश्विक मंदी के कारण चालू वर्ष के पहले छह महीनों के दौरान चीन में सोने की खपत में जबर्दस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक अगर सोने की खरीद में यह तेजी जारी रही तो चीन इस मामले में भारत को भी पछाड़ सकता है जो दुनिया में सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता है।
12 सालों की तेजी के बाद सोने की कीमतों में पिछले कुछ समय के दौरान 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। इसके कारण दुनियाभर में और खास तौर से चीन व भारत में सोने की खपत में तेजी दर्ज की गई है।
चीन गोल्ड एसोसिएशन के मुताबिक चीन ने चालू वर्ष की पहली छमाही के दौरान 706.36 टन सोने का उपभोग किया जो बीते वर्ष की पहली छमाही के मुकाबले 54 फीसदी ज्यादा है। पिछले वर्ष चीन में सोने की कुल वार्षिक खपत 832.18 टन रही थी और पहली छमाही के दौरान 460 टन सोने की खपत हुई थी।
जानकारों का कहना है कि चीन सोने की वैश्विक कम कीमतों का फायदा उठा रहा है और भविष्य की जरूरत के लिए भी सोना कम कीमत पर सोना खरीद रहा है। वल्र्ड गोल्ड काउंसिल का अनुमान है कि इस साल चीन में सोने की वार्षिक खपत एक हजार टन के पार जा सकती है जो भारत के सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता होने का खिताब छीन लेगी। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें