31 अगस्त 2013
कमोडिटी फ्यूचर्स में उथल-पुथल रोकने को एफएमसी की सख्ती
कदम - सोना, चांदी व क्रूड ऑयल के वायदा अनुबंधों पर मार्जिन दोगुने से ज्यादा
तुरंत असर
सोने और चांदी के सभी वायदा अनुबंधों में गिरावट दर्ज
क्रूड ऑयल के अनुबंधों में तीन फीसदी से भाव लुढ़के
सोने का सौदा करने पर लगेगा 3.30 लाख रुपये मार्जिन
सभी खरीद-फरोख्त अनुबंधों पर लगेगा 10 फीसदी मार्जिन
फ्यूचर ट्रेडिंग रेगुलेटर फॉरवर्ड मार्केट्स कमीशन (एफएमसी) ने सोने, चांदी और क्रूड ऑयल के मूल्य में भारी उथल-पुथल पर अंकुश लगाने के लिए इसके वायदा अनुबंधों पर मार्जिन बढ़ाकर दोगुने से भी ज्यादा कर दिया है। मार्जिन की नई दर दो सितंबर से लागू होगी। इससे सोने के वायदा अनुबंधों में बिकवाली का दबाव बढऩे से दाम करीब डेढ़-दो फीसदी गिर गए।
एफएमसी ने सभी एक्सचेंजों को निर्देश दिया है कि दो सितंबर से सोने, चांदी और क्रूड ऑयल के सभी अनुबंधों पर नियमित मार्जिन 4 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी लगाया गया है। इसके अलावा इन कमोडिटी के सभी अनुबंधों पर पांच फीसदी अतिरिक्त मार्जिन भी लगेगा।
इससे निवेशकों को इन कमोडिटी के किसी भी अनुबंध में खरीद या बिक्री का सौदा करने से पहले 10 फीसदी मार्जिन जमा कराना होगा। एफएमसी का यह कदम वायदा कारोबार में अत्यधिक उथल-पुथल वाली कमोडिटी में स्थिरता लाने के लिए उठाया गया है। सोने व चांदी का आयात नियंत्रित करने के लिए सरकार ने पहले ही कई पाबंदियां लगाई हैं।
मार्जिन बढ़ाए जाने पर इंडीट्रेड डेरिवेटिव्स एंड कमोडिटीज के वाइस प्रेसीडेंट हरेश गलीपेल्ली ने कहा कि एफएमसी के एक कदम से इन कमोडिटीज में ट्रेडिंग वॉल्यूम कम होगा और निवेशकों की भागीदारी भी घटेगी। अब किसी कारोबारी को सोने के एक किलो वाले एक लॉट की खरीद या बिक्री के लिए 3,30,000 रुपये मार्जिन के तौर पर जमा कराना होगा।
जबकि अभी इसका मार्जिन सिर्फ 1,30,000 रुपये है। कॉमट्रेंड्स रिसर्च के डायरेक्टर ज्ञानशेखर त्यागराजन ने कहा कि अत्यधिक उथल-पुथल होने की वजह से एफएमसी को यह कदम उठाना पड़ा। एमसीएक्स में चालू अगस्त माह के दौरान रोजाना औसतन 28.8 टन सोने का कारोबार किया गया और इसमें ज्यादातर भागीदारी सटोरियों की रही।
एफएमसी द्वारा मार्जिन बढ़ाए जाने के बाद सोने, चांदी और क्रूड ऑयल के सभी अनुबंधों में गिरावट दर्ज की गई। दो
सितंबर से मार्जिन बढऩे से पहले निवेशकों और कारोबारियों पर सौदे निपटाने का दबाव था। चूंकि इस समय खरीद सौदे ज्यादा थे, इस वजह से इनकी बिकवाली से गिरावट आई।
एमसीएक्स में सोना सितंबर वायदा करीब डेढ़ फीसदी गिरकर 32916 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसके दूसरे अनुबंधों में भी डेढ़-दो फीसदी की गिरावट आई। क्रूड ऑयल सितंबर वायदा में तीन फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ भाव 7222 रुपये प्रति बैरल रह गए। चांदी सितंबर वायदा करीब ढाई फीसदी लुढ़ककर 54203 रुपये प्रति किलो रह गया। (Business bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें