27 अगस्त 2013
NSEL घटनाक्रम पर सरकार की नजर: चिदंबरम
सरकार ने आज कहा कि वह संकटग्रस्त एनएसईएल के घटनाक्रमों पर नजर रखे हुए है और एक्सचेंज की समस्याओं की जांच कर रही दो समितियों की रपट मिलने के बाद कार्रवाई करेगी।
वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं से कहा हमने दो समितियों का गठन किया है। जैसे ही दोनों रपट मिलेंगी, सरकार कार्रवाई करेगी। हम इस पर नजर रखे हुए हैं, हम सेबी और एफएमसी के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि समितियां सात सितंबर को अपनी रपट सौंपेंगी।
जिग्नेश शाह के नेतृत्व वाली एफटीएल द्वारा प्रवर्तित नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) ने सरकार के निर्देश पर 31 जुलाई को अपना कारोबार रोक दिया। उसके बाद उसे अपने 148 सदस्यों, ब्रॉकरों की कुल 5,600 करोड़ रुपये की बकाया राशि का पिटान करने में मुश्किल आ रही है। एक्सचेंज के ये सदस्य 13,000 निवेशकों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
चिदंबरम ने कहा एनएसईएल, एफएमसी (वायदा बाजार आयोग) के तहत आता है और उसका संबद्ध मंत्रालय उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय है लेकिन इसका व्यापक असर होगा। हमने दो समितियों का गठन किया है। उनसे कहा गया है कि 15 दिन में छह या सात सितंबर तक अपनी रपट सौंपें। (hindustan live)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें