30 अगस्त 2013
सोने के इंपोर्ट नियमों में ढील संभवः सूत्र
सरकार जल्द ही गोल्ड इंपोर्ट के नियमों में ढील देने का ऐलान कर सकती है। सीएनबीसी आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक सरकार इंपोर्टेड गोल्ड का एक्सपोर्ट किए बगैर दोबारा गोल्ड इंपोर्ट की छूट दे सकती है।
सूत्रों का कहना है कि सरकार की 22 जुलाई को आरबीआई की ओर से सोने के इंपोर्ट के नियमों जो सख्ती की गई थी, उसमें ढील देने की तैयारी है। नए नियमों के तहत इंपोर्टेड सोने को ही एक्सपोर्ट करना जरूरी नहीं होगा। साथ ही इंपोर्टेड सोने के बदले होने वाला ज्वेलरी एक्सपोर्ट पहले भी किया जाएगा।
दरअसल आरबीआई के सर्कुलर के मुताबिक इंपोर्टेड सोने का 20 फीसदी हिस्सा एक्सपोर्ट करने पर ही दोबारा इंपोर्ट किया जाएगा। हालांकि सूत्रों की मानें तो गोल्ड ज्वेलरी एक्सपोर्ट करने वालों को बड़ी राहत मिलने के आसार हैं। नए प्रस्तावित नियम में 20 फीसदी एक्सपोर्ट जरूरी होगा लेकिन इसका हिसाब हर शिपमेंट के आधार पर नहीं बल्कि कुल इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के आधार पर लगाया जाएगा।
22 जुलाई से के आरबीआई के आदेश के बाद सोने का इंपोर्ट पूरी तरह से रुका हुआ है। सूत्रों का कहना है कि ज्वेलरी एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए नए नियम प्रस्तावित हैं। माना जा रहा है कि अगले 1-2 दिन में सोने के इंपोर्ट नियमों को लेकर नया आदेश आ सकता है।
वहीं सरकार की भी अभी सोने की खपत रोकने के लिए कोई कदम उठाने की योजना नहीं है। फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्रेटरी अरविंद मायाराम का कहना है कि अभी तक जो कदम उठाए गए हैं उनकी समीक्षा की जा रही है। (moneycantorl.com)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें