29 अगस्त 2013
नहीं बिक रहा सोना, छोटे निवेशक परेशान
सोने की कीमतें अब भी ये 33000 रुपये के ऊपर बनी हुई हैं। लेकिन, छोटे निवेशकों को सोने की ऊंची कीमतों का सही फायदा नहीं मिल पा रहा है। ज्वेलर्स ग्राहकों से सोना खरीदने से कतरा रहे हैं। यही नहीं एमसीएक्स और ज्वेलरी शोरूम के दाम में 1300-1400 रुपये प्रति 10 ग्राम का अंतर भी है।
अहमदाबाद के किशन गोहिल ने 3 महीने पहले 26500 रुपये पर करीब 50 ग्राम सोना खरीदा था। अब जब उन्होंने सोने की कीमत 33000 रुपये के पार देखी, तो वो अपना सोना बेचने के लिए मार्केट में निकले। लेकिन, हैरानी की बात ये है कि ज्यादातर ज्वेलर्स ने सोना खरीदने से इनकार कर दिया। ज्वेलर्स का कहना है कि सोना उनके शोरूम सें नहीं खरीदा गया है। आखिरकार जिस ज्वेलर से उन्होंने सोना खरीदा था, उसे ही उन्होंने इसे बेचा, लेकिन एमसीएक्स पर चल रहे भाव से करीब 1300 रुपये कम भाव पर।
दरअसल पिछले 1.5 महीने से सोने का इंपोर्ट बिलकुल ना के बराबर हो रहा है। साथ ही सोने का कारोबार भी लगातार गिर रहा है। अब अचानक सोने की कीमतों में आई तेजी से ज्वेलर्स कुछ सहमे हुए हैं। उन्हें डर है कि अगर सोने की कीमतें अचानक गिर गईं, तो उनका क्या होगा। साथ ही ग्राहकों से खरीदा हुआ सोना वो किसे बेचे, क्योंकि रिटेल में ग्राहक नहीं हैं और एमसीएक्स से ज्वेलर्स का भरोसा उठ गया है। (Moneycantorl.com)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें