कुल पेज दृश्य

05 अगस्त 2013

हल्दी वायदा में गिरावट रोकने को बिकवाली सौदों पर स्पेशल मार्जिन

मौजूदा व नए अनुबंधों के बिकवाली सौदों पर 10' स्पेशल मार्जिन लगेगा मंगलवार से हल्दी वायदा की कीमतों में चल रही गिरावट रोकने के लिए एनसीडीईएक्स सभी वायदा अनुबंधों की बिकवाली पर 10 फीसदी का स्पेशल मार्जिन लगाएगा। एनसीडीईएक्स द्वारा जारी निर्देश के अनुसार वर्तमान में चल रहे सभी अनुबंधों के साथ ही नए लांच होने वाले हल्दी के वायदा अनुबंधों की बिकवाली पर 6 अगस्त से स्पेशल मार्जिन लग जाएगा। एनसीडीईएक्स पर सितंबर महीने के वायदा अनुबंध में पिछले दस दिनों में ही हल्दी की कीमतों में 16.9 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। एनसीडीईएक्स पर सितंबर महीने के वायदा अनुबंध में शनिवार को हल्दी का भाव घटकर 4,956 रुपये प्रति क्विंटल रह गया जबकि 22 जुलाई को इसका भाव 5,970 रुपये प्रति क्विंटल था। ब्रोकिंग फर्म इंडियाबुल्स कमोडिटी लिमिटेड के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च (कमोडिटी) बदरुद्दीन ने बताया कि उत्पादक मंडियों में हल्दी का स्टॉक ज्यादा है जबकि निर्यात मांग पहले की तुलना में कम हुई है। इसलिए हल्दी की कीमतों में भारी गिरावट आई है। आदित्य ट्रेडिंग कंपनी के प्रबंधक एच पौद्दार ने बताया कि रमजान की मांग समाप्त होने के बाद हल्दी में निर्यात मांग कम हुई है। वायदा बाजार में हल्दी की कीमतें हाजिर मंडियों के दाम से भी 400 से 1,000 रुपये प्रति क्विंटल नीचे आ गई हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हल्दी के दाम 3.86 डॉलर से घटकर चालू महीने में 3.85 डॉलर प्रति किलो रह गए। भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार वित्त वर्ष 2012-13 में हल्दी के निर्यात में एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। वित्त वर्ष 2012-13 में हल्दी का निर्यात बढ़कर 80,050 टन का हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2011-12 में 79,500 टन का निर्यात हुआ था। ज्योति ट्रेडिंग कंपनी के प्रबंधक एस सी गुप्ता ने बताया कि चालू महीने के आखिर तक हल्दी की बुवाई का कार्य पूरा हो जाएगा तथा अनुकूल मौसम से बुवाई बढऩे का अनुमान है। उत्पादक मंडियों में इस समय हल्दी का करीब 60 लाख बोरी (एक बोरी-70 किलो) का स्टॉक बचा हुआ है जबकि नई फसल की आवक जनवरी-फरवरी महीने में बनेगी। अत: नई फसल की आवक तक 30 से 32 लाख बोरी की ही खपत हो पाएगी तथा नई फसल की आवक के समय उत्पादक मंडियों में 28 से 30 लाख बोरी का बकाया स्टॉक बचेगा। ऐसे में हल्दी की मौजूदा कीमतों में तेजी की संभावना तो नहीं है लेकिन दाम काफी नीचे आ चुके हैं। इसलिए और गिरावट आएगी, ऐसी उम्मीद भी कम है। मनसाराम योगेश कुमार के प्रबंधक पूनमचंद गुप्ता ने बताया कि निजामाबाद मंडी में हल्दी के भाव 5,200 से 5,400 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे जबकि इरोड मंडी में हल्दी गांठ का भाव 6,000 रुपये और फली का भाव 6,500 से 7,000 रुपये प्रति क्विंटल रह गया है। घरेलू मसाला निर्माताओं की मांग बढऩे से आगामी दिनों में 200 से 250 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार आ सकता है। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: