कुल पेज दृश्य

05 अगस्त 2013

सीसीआई को 9 लाख गांठ कपास निर्यात की अनुमति

सरकार ने 30 सितंबर तक कपास बिना शर्त निर्यात करने की मंजूरी दी बाजार में स्थिति उत्पादक मंडियों में कपास का बकाया स्टॉक कम होने से तेजी रहेगी जारी नए सीजन में अनुकूल मौसम से कपास की पैदावार बढऩे का अनुमान लेकिन नई फसल की आवक लेट होने के आसार मौजूदा सीजन में कुल 340 लाख गांठ कपास का उत्पादन केंद्र सरकार ने बिना शर्त कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) को कपास निर्यात करने की अनुमति दे दी है। सीसीआई के पास इस समय करीब 9 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) का स्टॉक बचा हुआ है। चालू खरीफ में कपास के बुवाई क्षेत्रफल में हुई बढ़ोतरी तथा अनुकूल मौसम से पैदावार तो बढऩे का अनुमान है लेकिन निर्यातकों के साथ ही घरेलू मांग को देखते हुए कपास की मौजूदा कीमतों में तेजी जारी रहने की संभावना है। सीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार ने निगम को कपास निर्यात की अनुमति दे दी है। निगम के पास करीब 9 लाख गांठ कपास का स्टॉक बचा हुआ है तथा निर्यात 30 सितंबर 2013 तक करने की अनुमति दी गई है। इस समय निगम ई-नीलामी के माध्यम से घरेलू मिलों को कपास की बिक्री कर रही है। दो अगस्त को निगम ने गुंटूर और वारंगल में 43,000 रुपये प्रति कैंडी की दर से 24,000 गांठों की बिक्री की। चालू विपणन सीजन में सीसीआई ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर करीब 23 लाख गांठ कपास की खरीद की थी। नॉर्थ इंडिया कॉटन एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश राठी ने बताया कि घरेलू बाजार में कपास की कीमतों में तेजी आई है लेकिन रुपये के मुकाबले डॉलर मजबूत होने से निर्यातकों को पड़ते लग रहे हैं। उत्पादक मंडियों में कपास का बकाया स्टॉक कम है जबकि चालू खरीफ में अनुकूल मौसम को देखते हुए कपास की पैदावार तो बढऩे का अनुमान है लेकिन नई फसल आने में देरी हो सकती है। इसलिए घरेलू बाजार में कपास की कीमतों में तेजी जारी रहने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार चालू कपास सीजन में अभी तक प्राइवेट निर्यातक करीब 100 गांठ कपास का निर्यात कर चुके है। कपास निर्यातक नवीन ग्रोवर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कपास की कीमतों में नरमी आई है। दो अगस्त को कपास का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में 85.32 सेंट प्रति पाउंड पर बंद हुआ है जबकि दो जुलाई को इसका भाव 86.22 सेंट प्रति पाउंड था। यार्न का निर्यात भी पिछले साल की तुलना में बढ़ा है इसलिए कपास की कीमतों में तेजी बनी हुई है। कपास व्यापारी संजीव गर्ग ने बताया कि अहमदाबाद मंडी में शंकर-6 किस्म की कपास का भाव 26 जुलाई को 42,200 से 42,500 रुपये प्रति कैंडी था जबकि शनिवार को इसका भाव बढ़कर 43,000 से 43,200 रुपये प्रति कैंडी हो गया। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में 108.52 लाख हैक्टेयर में कपास की बुवाई हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 101.12 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। मंत्रालय के चौथे आरंभिक अनुमान के अनुसार वर्ष 2012-13 में कपास का उत्पादन 340 लाख गांठ होने का अनुमान है। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: