कुल पेज दृश्य

05 मार्च 2009

आवक बढ़ने के बावजूद लाल मिर्च में तेजी का रुख बरकरार

निर्यातकों के साथ ही स्टॉकिस्टों की मांग बढ़ने से पिछले दस दिनों में लालमिर्च के भाव में करीब 500 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। हालांकि गुंटूर मंडी में लाल मिर्च की दैनिक आवक बढ़कर 60,000 बोरी (एक बोरी 45 किलो) की हो गई है। लेकिन आंध्रप्रदेश में पिछले साल के मुकाबले लालमिर्च की पैदावार में 15 से 20 फीसदी की कमी आने की आशंका के कारण स्टॉकिस्टों की भी अच्छी खरीद बनी हुई है। होली के बाद दैनिक आवक बढ़कर करीब एक लाख बोरी की होने की संभावना है।मुंबई स्थित लालमिर्च के निर्यातक अशोक दत्तानी ने बताया कि इस समय बांग्लादेश, इंडोनेशिया और मलेशिया की मांग अच्छी बनी हुई है जबकि बढ़ते भावों को देखते हुए किसानों की बिकवाली भी कम आ रही है। निर्यातकों के साथ ही स्टॉकिस्टों की मांग निकलने से भी तेजी को बल मिला है। अभी तक कोल्ड स्टोर में लगभग 10 लाख बोरी का स्टॉक हो चुका है। मसाला बोर्ड के सूत्रों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले ग्यारह महीनों में देश से लालमिर्च का निर्यात 156,500 टन का हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका निर्यात 160,930 टन का हुआ था। अशोक दत्तानी के मुताबिक जनवरी महीने में निर्यातकों की मांग कमजोर रही थी लेकिन फरवरी महीने में खासकर बांग्लादेश की मांग में बढ़ोतरी देखी गई है।गुंटूर स्थित लालमिर्च व्यापारी विनय बूबना ने बताया कि चालू वर्ष में अभी तक मौसम तो फसल के अनुकूल रहा है लेकिन किसानों ने पिछले वर्ष कॉटन के ऊंचे भाव देखे थे इसलिए लालमिर्च के बजाय कॉटन की बुवाई को प्राथमिकता दी। जिससे लालमिर्च के बुवाई क्षेत्रफल में 15 से 20 फीसदी की कमी आई है। पिछले वर्ष आंध्रप्रदेश में लालमिर्च का कुल उत्पादन 150 लाख बोरी का हुआ था लेकिन रकबा घटने से उत्पादन घटकर 130 से 135 लाख बोरी ही होने की संभावना है।लालमिर्च के व्यापारी मांगीलाल मुंदड़ा ने बताया कि निर्यातकों और स्टॉकिस्टों की खरीद बढ़ने और किसानों की बिकवाली कम आने से पिछले दस दिनों में गुंटूर मंडी में लालमिर्च की कीमतों में 500 रुपये की तेजी आ चुकी है। तेजा क्वालिटी की लालमिर्च के भाव 5000 से 5400 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 5500 से 5900 रुपये, ब्याड़गी क्वालिटी के भाव 5000 से 5100 रुपये से बढ़कर 5500 से 5600 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। 334 क्वालिटी के भाव बढ़कर 4800 से 5000 रुपये, सनम के भाव बढ़कर 4900 से 5100 रुपये और फटकी क्वालिटी के भाव 2500 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। होली के बाद दैनिक आवक बढ़ने पर मौजूदा भावों में हल्की गिरावट तो आ सकती है। (Busienss Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: