25 मार्च 2009
इंडोनेशिया, थाईलैंड में रबर का उत्पादन पिछले साल के समान
चालू साल के दौरान थाईलैंड और इंडोनेशिया में रबर का उत्पादन पिछले साल के बराबर रह सकता है। हालांकि साल 2010 के दौरान उत्पादन में मामूली इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है। थाईलैंड के कृषि व सहकारिता महानिदेशक सोमचाय चरनोरकुल के मुताबिक चालू साल के दौरान यहां करीब 30.75 लाख टन रबर का उत्पादन हो सकता है। हालांकि घरलू मांग के लिहाज से यह उत्पादन पर्याप्त रहेगा। पिछले साल यहां करीब 26 लाख हैक्टेयर में रबर का प्लांटेशन हुआ था। लेकिन उत्पादन अनुमान के मुताबिक नहीं हो सका। इस दौरान इंडोनेशिया में करीब 28 लाख टन रबर उत्पादन की संभावना है जो कमोबेश पिछले साल के बराबर है। हालांकि साल 2010 के दौरान यहां करीब 29 लाख टन रबर उत्पादन की संभावना जताई जा रही है। इंडोनेशिया के कृषि विभाग के सूत्रों के मुताबिक कई इलाकों में रिप्लांटेशन किए जाने की वजह से अगले साल उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। मलेशिया में भी इस साल रबर उत्पादन में उत्पादन की संभावना नहीं है। हालांकि उत्पादन का स्तर पिछले साल के बराबर रह सकता है। मलेशिया रबर बोर्ड के महानिदेशक कामरूल बहरीन बिन बशीर के मुताबिक देश में रबर का रकबा करीब दस लाख हैक्टेयर रह सकता है। पिछले साल वियतनाम में करीब 662,000 टन रबर का उत्पादन हुआ था। वियतनाम रबर एसोसिएशन के महासचिव तरन थी थ्यू होआ के मुताबिक साल 2020 तक यहां का रबर उत्पादन करीब दस लाख टन होने का अनुमान है। साल 2000-2008 के दौरान वियतनाम के रबर उत्पादन में सालाना करीब आठ फीसदी का इजाफा देखा गया है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें