19 मार्च 2009
महंगाई दर का सबसे निचला स्तर, पहुंची 0.44% पर
नई दिल्ली: महंगाई दर अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ चुकी है। 7 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में महंगाई दर 0.44 परसेंट पर रिकॉर्ड की गई। इससे पहले वाले हफ्ते में महंगाई दर 2.43 परसेंट रिकॉर्ड की गई थी। इस दौरान सभी कमोडिटीज़ के लिए होलसेल प्राइस इंडेक्स(WPI) 226.7 (हफ्ता दर हफ्ता) रहा। जब से महंगाई दर के एनुअल इंडेक्स को मापने की शुरुआत हुई है तब से अब तक महंगाई दर इतनी कम कभी नहीं रिकॉर्ड की गई। मौजूदा इंडेक्स की शुरुआत अप्रैल 1995 में की गई थी। इससे पहले का सबसे निचला स्तर 2 फरवरी, 2002 को खत्म हुए हफ्ते के लिए था। ये आंकड़ा 1.13 परसेंट का था। पिछले फायनेंशियल ईयर के इसी हफ्ते में महंगाई दर 7.78 परसेंट थी। 28 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में जब महंगाई दर 2.43 परसेंट पर पहुंची तब ये उम्मीद की जा रही थी कि इकॉनमिक ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए आरबीआई रेट-कट्स करेगी। महंगाई दर में इतनी तेज़ गिरावट के पीछे कई कारण हैं। फूड-प्रोडक्ट्स की बात करें तो इस दौरान अनाज 5 परसेंट सस्ता हुआ। जबकि चाय, फल और सब्जियों के दाम 3 परसेंट नीचे आए। हालांकि, मूंग दाल और मछली के दाम में 2-2 परसेंट की तेज़ी आई। वहीं, फ्यूल की बात करें तो पावर लाइट और लुब्रिकैंट्स कटैगरी, जेट फ्यूल और खेती के लिए बिजली 8 परसेंट सस्ती हुई। और लाइट-डीज़ल 7 परसेंट सस्ता हुआ। एक्सिस बैंक का मानना है कि मार्च के अंत तक इन्फ्लेशन शून्य के स्तर तक पहुंच जाएगा। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें