21 मार्च 2009
गांवों में जिंसों के ताजा भाव प्रदर्शन के लिए बोर्ड लगेंगे
नई दिल्ली. गांवों में डाकघरों में कृषि जिंसों के वायदा भाव दिखाई देंगे। वायदा बाजार आयोग जल्दी ही देश के कई हिस्सों में पोस्ट ऑफिसों पर कमोडिटी का टिकर बोर्ड लगाने जा रहा है। पोस्ट ऑफिसों के अलावा ये बोर्ड कृषि विज्ञान केंद्र और मंडियों में भी लगाए जाएंगे। इनके जरिये इलाके के किसान जिंसों के वायदा भाव का पता लगा सकेंगे। वायदा बाजार आयोग के अध्यक्ष बीसी खटुआ ने बताया कि अगले दस दिनों में करीब 180 टिकर बोर्ड लगाए जाएंगे। साथ ही आगामी वित्त वर्ष के दौरान देश के कई हिस्सों में करीब 1,000 टिकर बोर्ड लगाए जाने की योजना है। उन्होंने बताया कि ये बोर्ड एपीएमसी यार्ड, डाकघरों और कृषि विज्ञान केंद्रों पर लगाए जाएंगे। इनके जरिये किसानों को जिंसों के ताजा (रियल टाइम) वायदा भावों की जानकारी मिल सकेगी। कीमत प्रसार परियोजना के तहत ये टिकर बोर्ड लगाए जाएंगे। जिसे लगाने के लिए पिछले साल से ही वायदा बाजार आयोग तैयारी कर रहा है। लेकिन संबंधित मंत्रालयों से वित्तीय मंजूरी मिलने में हुई देरी के बावजूद 11वी पंचवर्षीय योजना में इस योजना को बंद नहीं कि या गया। पिछले साल जनवरी में ही वित्त मंत्रालय से इसके लिए वित्तीय मंजूरी मिल गई थी। लेकिन संचार व सूचना तकनीकी मंत्रालय के केंद्रीय सूचना केंद्र से अनुमति मिलने में देरी हुई। एफएमसी की ओर से इसके लिए पिछले महीने सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। पिछले महीने खाद्य व उपभोक्ता मामलों और सार्वजनिक वितरण पर गठित संसदीय समिति ने उपभोक्ता मामला मंत्रालय को इस योजना को पूरा करने को कहा था। साल 2007-08 के दौरान मंत्रालय इस योजना पर दस करोड़ में से महज 2.17 करोड़ रुपये ही खर्च कर सका। एफएमसी इस पर अब पूरी तरह से काम कर रहा है। जिसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें