कुल पेज दृश्य

2117376

23 मार्च 2009

रबी के तिलहनों का उत्पादन 95.8 लाख टन होने का अनुमान

नई दिल्ली March 23, 2009
इस बार रबी के मौसम में देश का तिलहन उत्पादन 95. 8 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि का उत्पादन 81 लाख टन था।
सेंट्रल आर्गनाइजेशन फार आयल एंड इंडस्ट्री की आज यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस बार सरसों के उत्पादन में उछाल से कुल उत्पादन में वृध्दि हुई है।
रबी मौसम में सरसों का उत्पादन 2007-08 के 45.9 लाख टन से बढ़कर इस बार 65. 5 लाख टन होने का अनुमान है।
2008-09 में खरीफ और रबी दोनों मौसम को मिलाकर कुल तिलहन उत्पादन एक वर्ष पूर्व के 245.9 लाख टन से बढ़कर 246.5 लाख टन रहने का अनुमान लगाया गया है।
संगठन के अनुसार इस बार सोयाबीन का उत्पादन 97 लाख टन से घटकर 89 लाख टन रहने का अनुमान है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: