20 मार्च 2009
पंजाब, हरियाणा में कृषि क्लीनिक खोले जाएं: एसोचैम
चंडीगढ़: उद्योग मंडल एसोचैम ने पंजाब और हरियाणा के प्रत्येक जिलों में कृषि क्लीनिकों को स्थापित करने की मांग की है। ऐसे कृषि क्लीनिकों के जरिये किसानों को अपने उत्पादों के मूल्यवर्धन के सुझाव दिए जाएंगे और इससे कृषि एवं बागवानी उत्पादन में भी बढ़ोतरी दर्ज होगी। एसोचैम के अध्ययन में नीति विकल्पों, निवेश, ढांचागत, विज्ञानिक अनुसंधान, खाद्य सुरक्षा समेत अन्य चीजों पर जोर दिया जाये। पंजाब, आंधप्रदेश और महाराष्ट्र में किसानों द्वारा आत्म हत्या की घटनाओं पर सर्वेक्षण में कहा गया है कि यहां किसानों ने कपास की फसल पर ध्यान केंद्रित किया तथा निचले स्तर पर माइक्रो-.क्रेडिट एवं का भी इसमें योगदान है। एसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने भी कृषि प्रशिक्षण संस्थान (एटीआई) कृषि प्रसंस्करण क्षेत्रों और नालेज विशेष आर्थिक क्षेत्रों (सेज) को स्थापित करने की मांग की है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें