19 मार्च 2009
तुर्की के बाद ब्राजील ने भी विस्कोस यार्न पर थोपी ड्यूटी
तुर्की के बाद अब ब्राजील ने भी भारत के विस्कोस यार्न पर एंटी डंपिग ड्यूटी लगा दी है। ब्राजील ने भारत से आने वाले विस्कोस यार्न पर 26 सेंट प्रति किलो एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई है। यह ड्यूटी अभी अस्थाई तौर पर लगाई गई है। ब्राजील की एंटी डंपिंग अथॉरिटी डीकोम (डीईसीओएम) में इस मामले की सुनवाई हो रही है। तुर्की ने भारत के स्पंज यार्न पर ड्यूटी लगाई थी।सितंबर 2008 में ब्राजील ने भारत से आयात होने वाले विस्कोस यार्न पर एंटी डंपिंग शुल्क लगाने संबंधी नोटिस जारी किया था। इसके लिए भारत से विस्कोस यार्न का निर्यात करने वाली नौ कंपनियों को अपना पक्ष रखने को कहा गया था। सिंथेटिक रेयान एंड टैक्सटाइल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (एसआरटीईपीसी) ने इन कंपनियों की ओर से सारी जानकारी डीकोम को दी थी। राजस्थान स्पिनिंग मिल्स के संयुक्त प्रबंधक निदेशक रेजू झुनझुनवाला ने बिजनेस भास्कर को बताया कि ब्राजील द्वारा एंटी डंपिंग लगाना कानूनन गलत है। उन्होंने बताया कि भारत अपनी उत्पादन लागत से कम दाम पर ब्राजील में विस्कोस यार्न नहीं बेच रहा है। ब्राजील में विस्कोस यार्न का उत्पादन काफी कम होता है।घरेलू बाजार की आवश्यकता को पूरा करने के लिए उसे 75 फीसदी विस्कोस यार्न का आयात करना पड़ता है। ब्राजील के बाजार में घरेलू उत्पादन की हिस्सेदारी काफी कम है। ब्राजील में सालाना 82,000 टन के विस्कोस यार्न की आवश्यकता होती है जबकि वहां का घरेलू उत्पादन मात्र 20,000 टन है बाकी आवश्यकता की पूर्ति आयात के द्वारा की जाती है। इसको देखते हुए भी एंटी डंपिंग शुल्क नहीं लगाया जा सकता । भारत से ब्राजील को वित्त वर्ष 2007-08 में 6,045 टन विस्कोस यार्न का निर्यात हुआ था जिसकी कीमत 85.26 करोड़ रुपये थी। इसी अवधि में देश से विस्कोस यार्न का कुल निर्यात 506 करोड़ रुपये का हुआ था। साथ ही, चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में निर्यात 90.43 करोड़ रुपये का हुआ है।झुनझुनवाला ने बताया कि एंटी डंपिंग शुल्क की एक शर्त यह भी है कि घरेलू बाजार में स्थानीय उत्पादन की हिस्सेदारी में कमी आनी चाहिए। इसके विपरीत, पिछले दो सालों में ब्राजील के घरेलू बाजार में वहां की कंपनियों की हिस्सेदारी बढ़ी है। इस मुद्दे की शुरूआत के बाद से ब्राजील को विस्कोस यार्न के निर्यात में काफी गिरावट आ गई है। चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में ब्राजील को विस्कोस यार्न का निर्यात 9.78 करोड़ रुपये का हुआ था। हमारे देश से विस्कोस यार्न का निर्यात 2.50 डॉलर प्रति किलो पर होता है, जो ब्राजील के घरेलू बाजार में विस्कोस यार्न के दाम से पांच फीसदी सस्ता है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें