19 मार्च 2009
बासमती चावल एक दिन में 200 रुपए चढ़ा
नई दिल्ली: राजधानी में आज बासमती चावल के भाव में जबर्दस्त तेजी देखी गई। स्टाकिस्ट और रिटेलर्स की खरीद के चलते भाव 200 रुपए प्रति क्विटंल तक चढ़ गए। ट्रेडर्स की कहना है कि अचानक आई खरीदारी की वजह से भाव चढ़े हैं। साधारण बासमती के भाव 200 रुपए प्रति क्विंटल चढ़कर 5,500-6,000 रु पर पहुंच गए जबकि पूसा-1121 के भाव 4,100-4,800 रु प्रति क्विंटल पर पहुंचे। आम तौर पर आटा मिलों में इस्तेमाल होने वाले गेहूं दड़ा का भाव 10 रुपए तेज होकर 1,160-1,185 रुपए प्रति क्विंटल रहा। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें