23 मार्च 2009
राजस्थान और हरियाणा में बारिश से गेहूं, चना को क्षति
पिछले दिनों हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में हुई बारिश के कारण गेहूं व चना की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। राजस्थान में ईसबगोल की फसल को भी क्षति हुई है। कुछ इलाकों में ओले पड़ने की भी खबर है, इससे फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है।सरकार का रिकार्ड गेहूं की पैदावार का अनुमान उत्तर भारत के कुछ राज्यों में हुई बारिश में धुल सकता है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शुक्रवार आधी रात को पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हुई बारिश और तेज हवाओं की वजह से इन राज्यों में कटाई के लिए तैयार गेहूं, चना और इसबगोल को नुकसान होने की खबर है। कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले पड़ने से फसल को ज्यादा नुकसान होने का अनुमान है। राजस्थान के 12 से ज्यादा जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं, जौ, चना जीरा और इसबगोल की फसल को नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान इसबगोलकी फसल को बताया जा रहा है। राज्य के कृषि मंत्री ने भी फसल की मौजूदा स्थिति के बार में रिपोर्ट मांगी है। राजस्थान कृषि निदेशालय में उप निदेशक बी.एस यादव ने बताया कि गुरुवार व शुक्रवार को जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, जालौर, पाली, सिरोही, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, दौसा, अजमेर व बीकानेर जिलो में बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं, जौ, चना, जीरा व इसबगोल की फसल को नुकसान पहुंचा है। फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान नागौर, सिरोही और जालौर में हुआ है। बारिश के कारण राज्य में लगभग एक लाख 33 हजार 830 हैक्टेयर में गेहूं की फसल को छह से सात फीसदी का नुकसान होने की आशंका है। वहीं लगभग तैयार हो चुकी जौ की फसल को 21983 हैक्टेयर क्षेत्र में तीन से दस फीसदी तक नुकसान होने की संभावना है। बारिश के कारण 43000 हजार हैक्टेयर में चने की फसल को दो से पांच फीसदी और 29080 हैक्टेयर क्षेत्रफल में जीर की फसल को पांच से पंद्रह फीसदी का नुकसान होने की आशंका है। सबसे ज्यादा असर इसबगोल की फसल पर पड़ा है। राज्य के 49000 हैक्टेयर में इसबगोल की फसल 50 से 90 फीसदी तक खराब हो गई है। इस क्षेत्र के कई जिलों में ओलावृष्टि के कारण इसबगोल की फसल 90 फीसदी तक खराब हो गई है। वहीं खुले में पड़ा गेहूं भीगनेके कारण बड़ी मात्रा में गेहूं की क्वालिटी बिगड़ने की भी आशंका है। सरसों की फसल को नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। दूसरी ओर पड़ोसी राज्य हरियाणा में स्थिति इतनी खराब नही है। वहां पर हल्की बारिश होने की वजह से फसलों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। हरियाणा में मुख्य रुप से सिरसा, हिसार, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र में हल्की बारिश हुई है। डबवाली में ओल पड़ने से वहां फसलों को ज्यादा नुकसान होने के आसार है। गेहूं अनुसंधान निदेशालय, करनाल के परियोजना निदेशक डा. जग सोरन सिंह ने बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हल्की होने की वजह से नुकसान की संभावना कम है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें