17 मार्च 2009
सोने में फिर नरमी, खरीदारों को कीमत गिरने का इंतजार
मुंबई: सोने की कीमतों में मंगलवार को कारोबार के दौरान गिरावट देखने को मिल रही है। दरअसल, निवेशक सोने में और गिरावट की उम्मीद में फिलहाल इसकी खरीदारी से बचते नजर आ रहे हैं। चेन्नै के होलसेलर एमएनसी बुलियन के डायरेक्टर रंजीत राठौर ने बताया - 'हम फिलहाल 1 ग्राम सोना भी नहीं बेचने जा रहे। सोने की डिमांड काफी गिरी है और हर कोई सोने की कीमतें गिरने का इंतजार कर रहा है।' इधर, मंगलवार को एमसीएक्स में सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 15,109 के निचले लेवल तक गया। 1 बजकर 50 मिनट पर यह 15168 रुपये पर था, जो सोमवार की क्लोजिंग के मुकाबले 0.15 परसेंट कम है। ग्लोबल मार्केट्स में भी सोने में करीब 0.4 परसेंट की गिरावट है और गोल्ड 920 डॉलर प्रति आउंस पर है। ग्लोबल लेवल पर ट्रेडर्स मान रहे हैं कि सोना गिरकर 875 डॉलर प्रति आउंस के लेवल पर आएगा। कोलकाता के जेजे गोल्ड हाउस के हर्षद अजमेरा का कहना है कि सभी ट्रेडर्स ने सोने का 875 डॉलर से 905 डॉलर प्रति आउंस के बीच अडवांस ऑर्डर प्लेस कर रखा है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें