कुल पेज दृश्य

17 मार्च 2009

नेफेड को 2,300 करोड़ की गारंटी देगा केंद्र

नई दिल्ली- सरकार एग्री-कोऑपरेटिव एजेंसी नेफेड को न्यूनतम समर्थन कीमत पर कपास और कोपरा खरीदने के लिए 2,300 करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी देने के लिए मान गई है। कृषि मंत्रालय ने नेफेड के 2,379 करोड़ रुपए की क्रेडिट के लिए गारंटर बनने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक, नेफेड ने केंद्र से मार्केट इंटरवेंशन स्कीम (एमआईएस) के तहत अपने कामकाज को चलाने के लिए इतनी रकम की क्रेडिट गारंटी मांगी थी। अधिकारी के मुताबिक, गारंटी जारी होने के बाद नेफेड बैंकों से कम दर पर लोन के लिए सौदेबाजी कर सकता है। नेफेड की पहले की क्रेडिट गारंटी खत्म हो चुकी है। अधिकारी के मुताबिक, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदारी करने के लिए नेफेड को नई गारंटी की जरूरत है। अधिकारी के मुताबिक, नेफेड इस 2,379 करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी से एमआईएस के तहत कोपरा भी खरीद सकता है। एमआईएस योजना के तहत सरकार बाजार में निचले स्तर पर कीमतों के चलने के वक्त किसानों से सीधे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादों को खरीदती है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, नेफेड को केंद से पहले ही 75 करोड़ रुपए कपास की खरीदारी के लिए मिल चुके हैं। केंद्र सरकार खरीद एजेंसियों को बाजार मूल्य से ऊपर कृषि उत्पादों की खरीदारी करने पर होने वाले किसी भी नुकसान की भरपाई करती है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: