नई दिल्ली March 06, 2009
पंजाबी आलू को आखिरकार वीजा मिल ही गया। पहली बार पंजाब के आलू को दुबई के लिए रवाना किया जाएगा। दुबई के अलावा श्रीलंका में भी पंजाब के आलू को भेजा जा रहा है।
पहली खेप के लिए 3 कंटेनर आलू का निर्यात किया जाएगा। निर्यात पर आलू किसान को डेढ़ रुपये प्रति किलोग्राम की सरकारी छूट भी मिलेगी। पंजाब स्टेट को-ऑपरेटिव सप्लाई एंड मार्केटिंग फेडरेशन (मार्कफेड) की कोशिशों से ही आलू निर्यात का रास्ता साफ हुआ है।
मार्कफेड पंजाब के आलू को यूरोप में भी भेजने के लिए लगातार अपनी कोशिशें जारी रखे हुए है। पंजाब आलू उत्पादक संघ के पदाधिकारियों के मुताबिक निर्यात की सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं और शुक्रवार को 3 कंटेनरों में लदे 36 टन आलू को मुंबई बंदरगाह के लिए रवाना किया जा रहा है। इनमें से 24 टन आलू दुबई और 12 टन आलू श्रीलंका भेजा जा रहा है।
आलू उत्पादक संघ के अध्यक्ष रघुबीर सिंह ने बताया कि दुबई के बाजार में यहां के आलू की बिक्री 13 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से होने की संभावना है। इससे उन्हें अच्छी कीमत मिल जाएगी। फिलहाल पंजाब की मंडियों में आलू की कीमत दो से ढाई रुपये प्रति किलोग्राम के बीच ही झूल रही है।
वह कहते हैं कि श्रीलंका के लिए तो पहले भी आलू का निर्यात किया गया है, लेकिन दुबई के लिए पहली बार पंजाब से आलू का निर्यात किया जा रहा है। संघ के सचिव जसविंदर सिंह सांगा ने बताया कि दुबई व श्रीलंका के लिए ज्योति, पुष्कर व सेक्सोना किस्म के आलू को भेजा जा रहा है। ये किस्में आलू की दूसरी कई किस्मों के मुकाबले बेहद उम्दा होती हैं।
उन्हें पूरी उम्मीद है कि इन आलुओं का स्वाद दुबई के लोगों को खूब भाएगा और वहां पर पंजाबी आलू की खूब धूम मचेगी। पंजाब की सीमा से लगे पाकिस्तान के लिए इन दिनों आलू का निर्यात बिल्कुल भी नहीं हो रहा है।
पंजाब के आलू किसान मार्कफेड के प्रयास से यूरोपीय देशों के लिए भी लगातार दो सालों से आलू का उत्पादन कर रहे हैं। मार्कफेड भी इसके निर्यात की कोशिशों में पूरे जी जान से जुटा है। यूरोप के लिए भी आलू का निर्यात बाजार खुलने की उम्मीद है।
पंजाबी आलू देश में भी खूब धूम मचा रहा है और कई सूबों में इन दिनों पंजाबी आलू ही पकाया जा रहा है। यहां से रोजाना दो से तीन टन आलू पश्चिम बंगाल में भेजा जा रहा है। पश्चिम बंगाल में इस साल आलू के उत्पादन में 30 फीसदी तक की कमी आई है और वहां आलू की कीमत छह रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर चली गयी है।
दुबई और श्रीलंका को किया जाएगा निर्यात 24 लाख टन दुबई, 13 लाख टन जाएगा श्रीलंका जल्द ही यूरोप को भी निर्यात किया जाएगा आलूदुबई में 12 रुपये प्रति किलो का भाव मिलने की किसानों को उम्मीदa (BS Hindi)
06 मार्च 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें