कुल पेज दृश्य

14 मार्च 2009

राजस्थान में आवक बढ़ने से चने के भाव नरम

जयपुर. राजस्थान की मंडियों में शुक्रवार को नए माल की आवक बढ़कर लगभग दस हजार बोरी होने से चने के भावों पर दबाव बन गया। कारोबारियों के अनुसार अगले पखवाड़े में चने में पांच फीसदी तक की और गिरावट संभव है। राज्य में इस साल चने की पैदावार पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग दोगुनी होने का अनुमान है।जयपुर के थोक व्यापारी सुभाष गोयल ने बताया कि राज्य की लालसोठ, बांदीकुई, गंगापुर, मंडावरी, दूदू, बगरू, टोंक, मालपुरा में भी नए चने की आवक शुरू हो गई है जबकि उदयपुर व बांसवाड़ा की मंडियों में एक पखवाड़े पहले से ही नया नए चना आना शुरू हो गया था। नए माल की आवक बढ़ने से इस सप्ताह चने के भावों में दो से तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इससे जयपुर में चना मिल डिलीवरी के भाव उतरकर 2140 से 2180 रुपए क्विंटल रह गए। वहीं बीकानेर में चने के भाव 2125 से 2150 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किए गए। अगले पखवाड़े में राज्य की मंडियों में चने की आवक बढ़कर करीब 50000 बोरी होने के अनुमान को देखते हुए चने में पांच फीसदी तक की और गिरावट आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि इंदौर में भाव ऊंचे होने से अब तक राज्य की मंडियों में चने के भावों में ज्यादा गिरावट नहीं आई है लेकिन दाल मिलों की लिवाली भी कमजोर होने से अब भावों पर दबाव बन सकता है। राजस्थान में सबसे ज्यादा चना बीकानेर संभाग में पैदा होता है तथा वहां के नए चने की आवक शुरू होने में अभी करीब एक सप्ताह और लगने की संभावना है। राज्य में इस साल नए चने की क्वालिटी भी बेहतर बताई जा रही है। वहीं राज्य की मंडियों में करीब चार लाख बोरी पुराने चने का स्टॉक बचा होने का अनुमान है।राजस्थान कृषि निदेशालय के अनुसार राज्य में इस साल 10.27 लाख टन चने की पैदावार होने का अनुमान है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दोगुनी होगी। नया चना आने से पहले फरवरी के आखिरी सप्ताह में राज्य की मंडियों में चने के भाव 2260 से 2300 रुपए क्विंटल थे जबकि बीकानेर मंडी में 2165 रुपए क्विंटल के भाव पुराना चना बेचा जा रहा था। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने मूंग, मोठ और अरहर में मजबूती से चने में भी तेजी का रुख बन गया था। लेकिन इसके बाद भावों में ठहराव देखने को मिला और अब नए माल की आवक को देखते हुए स्टॉकिस्ट माल निकालने में जुट गए हैं। इससे चने के भावों पर दबाव बढ़ने के आसार है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: