कुल पेज दृश्य

14 मार्च 2009

शेयरों में तेजी से अनाज में भी गर्मी आने की संभावना

सिंगापुर। आने वाले समय में एशियाई बाजारों में अनाज की कीमतों में तेजी देखी जा सकती है। दुनिया भर के शेयर बाजारों में हुए सुधार की वजह से अनाज बाजार को सहारा मिलने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि सीबॉट में कमजोर कारोबार और हाजिर बाजारों में कम मांग की वजह से चावल की कीमतों में नरमी देखी जा सकती है। एक दिन पहले के कारोबार के दौरान शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (सीबॉट) में चावल वायदा भाव में तगड़ी गिरावट देखी गई। पिछले दो दिनों के कारोबार के दौरान मई चावल वायदा में करीब 79 सेंट की गिरावट आ चुकी है। गुरुवार को यह करीब 37 सेंट की गिरावट के साथ 12.07 डॉलर पर रह गया।कारोबारियों के मुताबिक चावल की कीमतों में गिरावट आने से यह 12 डॉलर तक जा सकता है जो 30 जनवरी के बाद का निचला स्तर होगा। अमेरिकी कृषि विभाग द्वारा जारी मांग और आपूर्ति आंकड़े जारी होने के बाद से चावल की कीमतों पर दबाव बढ़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका सहित दुनिया भर में चावल के स्टॉक में तगड़ा इजाफा हो सकता है। कई देशों में चावल का उत्पादन बढ़ने की वजह से खपत के मुकाबले उपलब्धता बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इस दौरान दूसरे अनाजों की कीमतों में गर्मी देखी गई है। जानकारों के मुताबिक दुनिया के शेयर बाजारों में मजबूत कारोबार से कमोडिटी बाजार को सहारा मिला है। चाइना नेशनल ग्रेन एंड ऑयल इंफार्मेशन सेंटर द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के मुतबिक चालू साल के दौरान यहां कई अनाजों के उत्पादन में गिरावट देखी जा सकती है। इस क्रम में गेहूं के उत्पादन में करीब 1.3 फीसदी की गिरावट आने से यह करीब 11.1 करोड़ टन होने की संभावना जताई जा रही है। मक्के के उत्पादन में 1.5 फीसदी की गिरावट आने से 16.3 करोड़ टन रह सकता है। जबकि चावल उत्पादन पिछले साल के 19.3 करोड़ टन के स्तर पर रह सकता है। तिलहनों में सोयाबीन के उत्पादन में करीब 3.2 फीसदी की गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: