कुल पेज दृश्य

05 मार्च 2009

कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के बीच सोने में गिरावट जारी, चांदी मजबूत

नई दिल्ली: विदेशों से मंदी के समाचारों के बीच स्टाकिस्टों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव आज 100 रुपए और टूटकर 15,100 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 0.6 परसेंट घटकर 910.42 डालर प्रति औंस हो गये जिसका असर स्थानीय बाजार पर पड़ा। बाजार सूत्रों के अनुसार, ग्लोबल बाजारों में कमजोरी के बीच स्टाकिस्टों की बिकवाली का असर भी बाजार पर पड़ा। उन्होंने बताया कि शादी विवाह का सीजन समाप्त होने के कारण फुटकर मांग में कमी आई है. स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड और ज्वेलरी के भाव 100 - 100 रुपए की गिरावट के साथ 15, 100 रुपए और 14,950 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पुराने लेवल 12,200 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए। इंटस्ट्रीज और सटोरिया लिवाली के चलते चांदी हाजिर के भाव 180 रुपए की तेजी के साथ 21,600 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 40 रुपए सुधर कर 21,860 रुपए प्रति किलो बंद हुए. चांदी सिक्का के भाव पुराने लेवल 28,300 - 28, 400 रुपए प्रति सैकड़ा बंद हुए। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: