कुल पेज दृश्य

05 मार्च 2009

घरेलू बाजार में कॉपर के दाम 10 रु. किलो बढ़े

डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने से घरेलू बाजार में पिछले दस दिनों में कॉपर के मूल्य 10 से 12 रुपये प्रति किलो बढ़ चुके हैं। कारोबारियों का कहना है कि आगे गर्मियों में पंखे आदि के निर्माण में कॉपर की औद्योगिक मांग बढ़ जाएगी। ऐसे में इसके मूल्यों में और तेजी आने की संभावना है।झिलमिल एंड फ्रेंडस कालॉनी इंडस्ट्रियल एरिया सीईटीपी सोसायटी के अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बिजनेस भास्कर को बताया कि डॉलर के मजबूत होने की वजह से कॉपर के दाम पिछले दस दिनों में पांच फीसदी तक बढ़ चुके हैं। उनका कहना है कि डॉलर के मजबूत होने के अलावा आने वाले दिनों में औद्योगिक मांग बढ़ने की उम्मीद से भी कॉपर की कीमतें बढ़ने को बल मिला है। दरअसल गर्मियों के सीजन में पंखा, पंप आदि के निर्माण में कॉपर की मांग बढ जाती हैं। उनका कहना है कि पिछले साल के मुकाबले कॉपर के दाम अभी भी 40 फीसदी कम हैं।पिछले दस दिनों में कॉपर स्क्रैप के मूल्य 214 रुपये से बढ़कर 225 रुपये किलो, कॉपर रॉड 230 रुपये से बढ़कर 240 रुपये, कॉपर बार वायर 234 रुपये बढ़कर 245 रुपये और कॉपर बाइंडिंग के मूल्य 248 रुपये से गिरकर 260 रुपये किलो पर आ गए हैं। उधर लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) में भी कॉपर के मूल्यों में तेजी आई है। (Bsiness Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: