03 मार्च 2009
सोने में लगातार निखार..कहीं हाथ न जले!
नई दिल्ली:निवेश के दूसरे विकल्प जहां अपनी चमक खो रहे हैं वहीं सोना लगातार निखर रहा है। लेकिन इस सोने के ज्यादा करीब जाने से निवेशकों की वित्तीय सेहत पर उल्टा असर भी पड़ सकता है। सोने से ज्यादा से ज्यादा मुनाफा बटोरने के चक्कर में आपके हाथ जल भी सकते हैं। अपने काम में अच्छा-खासा अनुभव रखने वाले पंटर, बड़े निवेशक और छोटे निवेशक सोने की तरफ दौड़ रहे हैं जिससे इस सुनहरी धातु की कीमतें अक्टूबर से 50 फीसदी बढ़ चुकी हैं। जानकार आगाह कर रहे हैं इस कमोडिटी में बुलबुला बनने की आशंका बढ़ गई है। वैल्यू रिसर्च के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने कहा, 'फिलहाल सोना हाथ में होना, 2007 में शेयर या रियल एस्टेट होने जैसी स्थिति है। निवेशक छोटी अवधि के प्रदर्शन के पीछे भाग रहे हैं।' (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें