कुल पेज दृश्य

03 मार्च 2009

थोड़ी फीकी पड़ी सोने की चमक, पर भविष्य सुनहरा

मुंबई : पिछले दिनों से
MS">लगातार बढ़ रही सोने की चमक को मंगलवार को थोड़ा ब्रेक लगता दिख रहा है। फ्यूचर ट्रेडिंग में सोने में करीब 3 परसेंट की गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले तीन कारोबारी दिनों में सोने में करीब 4 परसेंट की तेजी देखने को मिली थी , उसके बाद मंगलवार को निवेशक प्रॉफिट बुकिंग में जुट गए हैं। हालांकि जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की चमक और बढ़ सकती है। अहमदाबाद में अनाग्राम कैपिटल के मैनेजर - रिसर्च देवर्ष वकील कहते हैं - ' मेरा मानना है कि यह प्रॉफिट बुकिंग 15000 के लेवल तक होगी। ' असित सी मेहता कमोडिटी सर्विसेज के असिस्टेंड वाइस प्रेजिडेंट विकास वैद का मानना है कि इक्विटी मार्केट के कमजोर होने से सोने को मजबूती मिलती है। साथ ही उनका यह भी कहना है कि सोने की अगली चाल रुपये की चाल पर निर्भर करेगी। मंगलवार को रुपये में मजबूती देखने को मिल रही है और इससे गोल्ड आयात सस्ता होने से लोकल मार्केट में सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। पढ़ें : लगातार गर्म होते सोने से दूर रहें, हाथ जल सकते हैं 12 बजकर 44 मिनट पर एमसीएक्स में गोल्ड का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट करीब 3 परसेंट नीचे 15397 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इस वक्त तक कारोबार में सोना 15305 के निचले लेवल तक गया। वैद का मानना है कि जैसे ही सोने में थोड़ी गिरावट होती है लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की इच्छा रखने वाले लोग इसकी ओर बढ़ेंगे और फिर से सोने में तेजी आएगी। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: