06 मार्च 2009
शेयरों में गिरावट तो सोने में फिर से लौटी तेजी
नई दिल्ली : सोने में गुरुवार को एक बार फिर तेजी देखने को मिली। शेयर बाजार में गिरावट और ग्लोबल ट्रेंड्स की वजह से सोने में खरीदारी देखने को मिली और यह 100 रुपये चढ़कर 15,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि इससे पहले सोने में चल रहा गिरावट का सिलसिला जून 2006 के बाद सबसे लंबा रहा और इसके बाद रिकवरी देखने को मिली है। कारोबारियों के मुताबिक, एशिया में सोना तेज होने का असर भारतीय बाजारों पर भी नजर आया। हाल में ग्लोबल मार्केट्स में सोने में 9.3 परसेंट की गिरावट देखने को मिली थी और यह 900.39 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गया था। इससे पहले 20 फरवरी को सोना अपने 11 महीनों के उच्चतम स्तर 1006.29 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गया था। सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी की खबर है। चांदी में गुरुवार को 250 रुपये की बढ़त दर्ज की गई औऱ यह 21,850 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। इससे एक दिन पहले चांदी में 180 रुपये की तेजी रही थी। चांदी के सिक्के का भाव का 100 रुपये ऊपर चला गया। 100 चांदी सिक्को के लिए खरीद मूल्य 28,400 रहा, जबकि बिक्री मूल्य 28,500 रहा। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें