कुल पेज दृश्य

06 मार्च 2009

भारतीय चाय निर्यात में 25 परसेंट की कमी

नई दिल्ली : इस साल जनवरी में भारत से चाय निर्यात में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 25 फीसदी की गिरावट आई है। चाय बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जनवरी में निर्यात घटकर 126.9 लाख किलो रह गया। पिछले साल के इसी महीने में कुल चाय निर्यात 168.9 लाख किलो था। मूल्यांकन के आधार पर शिपमेंट 9 फीसदी गिरकर 150.78 करोड़ रुपए रहा जबकि पिछले साल इस अवधि में यह 165.12 करोड़ रुपए था। इसके अलावा चाय उत्पादन में भी गिरावट का रुख रहा है। जनवरी में चाय उत्पादन गिरकर 215.7 लाख किलो पहुंच गया जबकि पिछले साल इसी अवधि में चाय उत्पादन 216.2 लाख किलो था। हालांकि, इस बीच भारतीय चाय की कीमतों में इजाफा हुआ है। जनवरी 2009 में भारतीय चाय की प्रति यूनिट कीमत 118.74 रुपए रही जबकि पिछले साल जनवरी में यह 97.74 रुपए प्रति यूनिट थी। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: