कुल पेज दृश्य

04 मार्च 2009

लगातार दूसरे दिन नरम पड़ा सोना

मुंबई: सोने की कीमतों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन नरमी देखने को मिल रही है। प्रॉफिट बुकिंग ने सोने की तेजी को ब्रेक लगा दिया है। पिछले महीने सोने ने अपना अब तक का सबसे टॉप लेवल देखा था। जानकारों का कहना है कि फिलहाल सोने में काफी उठापटक देखने को मिल सकती है। मुंबई के एमएपीई एडमिसी के असोशिएट वाइस प्रेजिडेंट देबज्योति चटर्जी ने बताया - 'फिलहाल मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव है। बुधवार को शुरुआती कारोबार में सोने में थोड़ी कमजोरी देखने को मिल सकती है। पर इसका अगला रुख यूएस से आने वाले डेटा पर निर्भर करेगा।' जानकारों का कहना है कि ट्रेडर्स को अमेरिका के आईएसएम नॉन-मैन्युफैक्चरिंग डेटा का इंतजार है, जो बुधवार को दोपहर बाद आने वाला है। मुंबई में कॉमट्रेंड्स रिसर्च के डायरेक्टर ज्ञानशेखर त्यागराजन कहते हैं - 'सोने में निवेश का कम रिस्की होना अब संभव नहीं लग रहा है। सोना 15,075 का लो बना सकता है और फिर इसमें रिकवरी देखी जा सकती है। सोने का 15000 के नीचे जाना फिलहाल संभव नजर नहीं आ रहा है।' एमसीएक्स में बुधवार को कारोबार के दौरान दिन के 11 बजकर 36 मिनट पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 15211 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो मंगलवार की क्लोजिंग के मुकाबले 0.37 परसेंट कम है। इस वक्त तक कारोबार में 15175 के निचले लेवल तक गया। गौरतलब है कि 20 जनवरी को सोने की स्पॉट प्राइस (हाजिर भाव)16 हजार के लेवल को क्रॉस कर गई थी। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: