कुल पेज दृश्य

02 मार्च 2009

52 रुपए का डॉलर लगा रहा है सोने में आग

मुंबई: सोने के फ्यूचर भाव में हफ्ते की शुरुआत में तेजी दिख रही है। सोमवार को सुरक्षित निवेश की तलाश में निवेशकों ने सोने में खरीदारी की। साथ ही रुपए की कमजोरी की वजह से भी सोना मजबूती दिखा रहा है। एनालिस्ट्स का कहना है कि रुपए में कमजोरी के साथ सोना और महंगा हो सकता है। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 52 रुपए के ऑल टाअम लो लेवल पर पहुंच गया। अप्रेल का गोल्ड कॉन्ट्रेक्ट 11.02 बजे 1.84 परसेंट की बढ़ोतरी के साथ 15,790 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। अप्रैल कॉन्टेक्ट ने 20 फरवरी को 16,040 रुपए का ऑलटाइम हाइ लेवल छुआ था। एंजल कमोडिटीज के हेट ऑफ रिसर्च अमर सिंह के मुताबिक कुल मिलाकर ट्रेड ऊंचाई की ओर है। उनकी सलाह है कि गिरावट पर सोने की खरीदारी करनी चाहिए। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: