कुल पेज दृश्य

04 दिसंबर 2008

अनुमान से ज्यादा होगी रबी की पैदावार

नई दिल्ली : देश में 2008-09 में कृषि उत्पादन 2 माह पहले की गई पूर्व घोषणा अनुमान को पीछे छोड़ देगी, वहीं रबी क्षेत्र में भी पिछले साल के मुकाबले इस साल बढ़ोतरी हुई है। यह जानकारी मंगलवार को एक सरकारी अधिकारी ने दी। कृषि सचिव टी . नंद कुमार ने कहा, 'पहले किए गए अनुमान से खरीफ फसल के उत्पादन की स्थिति कहीं बढि़या है।' वे एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस्ड फूड एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी के कार्यक्रम में कृषि उत्पादन के सरकारी अनुमान (प्रोजेक्शन) के पूछे जाने पर बोल रहे थे। 2008-09 के लिए पहला अनुमान दो महीने पहले 25 सितंबर को जारी किया गया था। इसमें खाद्यान्न, ऑयलसीड, दाल, कपास, मक्का और मोटे अनाज में पिछले साल के जारी आंकड़ों के आधार पर अग्रिम कमी का अनुमान किया गया था। चालू रबी सीजन में बुआई पर टिप्पणी करते हुए नंद कुमार ने कहा कि यह लक्ष्य से बेहतर है। उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गन्ने की खेती देरी से शुरू होने के कारण प्रभावित हो सकती है। हम इसे पूरा करने का प्रयास करेंगे। पिछले साल के मुकाबले पंजाब और हरियाणा अधिक क्षेत्र में बुआई का अनुमान है। उन्होंने कहा कि गेहूं क्षेत्र बुआई अनुमान से थोड़ा कम है लेकिन यह पिछले साल की तुलना में अधिक है। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में अच्छी नमी और अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) होने के कारण ऑयलसीड क्षेत्र में बढ़ोतरी हुई है। सचिव ने उम्मीद जताई कि पिछले साल के मुकाबले इस साल रबी की फसल अधिक होगा। अच्छी बुआई होने से उम्मीद है कि उत्पादन भी अधिक होगा। इसलिए कृषि फ्रंट पर कोई चिंता की बात नहीं है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: