कुल पेज दृश्य

04 दिसंबर 2008

क्रूड पाम तेल के रुके सौदों की डिलीवरी शुरू होने से भाव गिरे

भारतीय खरीददारों द्वारा वैव्श्रिक बाजारों में क्रूड पाम तेल की खरीद शुरू हो गई है। जिसका असर घरेलू बाजारों में खाद्य तेलों की कीमतों पर देखा जा गया है। पिछले महीने गिरती कीमतों का हवाला देकर भारतीय खरीददारों ने आयात सौदों की डिलीवरी लेने से इनकार कर दिया था। औद्योगिक सूत्रों के मुताबिक भारत के लिए क्रूड पाम तेल का दोबारा शिपमेंट शुरू हो गया है। इंडोनेशिया पाम तेल उत्पादक संघ के अध्यक्ष अकमलुद्दीन हासीबुआन के मुताबिक मध्य नवंबर में कई बंदरगाहों पर भारत के लिए क्रूड पाम तेल की लदाई शुरू हो गई है। कुछ भारतीय खरीददार नए सौदे भी करने में रुचि दिखाए हैं। सूत्रों के मुताबिक कई भारतीय आयातक मोल भाव कर पहले के सौदों की डिलीवरी लेनी शुरू कर दिए हैं। हालांकि उन्होंने ने इस तरह के किसी भी मोल भाव से इनकार किया है। उनके मुताबिक सभी सौदों की डिलीवरी पुराने भावों पर ही हो रहा है। इस दौरान शिपमेंट हो चुके तेल की मात्रा के बार में उन्होंने कुछ भी नहीं बताया।उधर भारतीय आयातकों के मुताबिक वैव्श्रिक बाजारों में क्रूड पाम तेल की कीमतों में आई गिरावट के बाद से करीब एक लाख टन क्रूड पाम तेल पर मोल भाव हुए हैं। मौजूदा समय में मलेशिया में पाम तेल करीब 1,400-1,500 रिंगिट प्रति टन चल रहा है। जबकि इस साल मार्च में इसका भाव 4,486 रिंगिट प्रति टन के उच्च स्तर पर था। इस बीच देश के विभिन्न बंदरगाहों पर 22-28 नवंबर के दौरान करीब 2.47 लाख टन खाद्य तेलों की आवक हुई है। जबकि इससे पहले के सप्ताह के दौरान करीब 1.17 लाख टन खाद्य तेलों की आवक हुई थी। पिछले महीने के शुरूआत में इंडानेशिया के निर्यातकों ने करीब तीस भारतीय कंपनियों को डिफाल्टर घोषित कर दिया था।इस दौरान देश के विभिन्न बाजारों में खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट देखी गई है। कमजोर मांग की वजह से इंदौर में रिफाइंड सोया तेल लगातार तीसरे दिन करीब 15 रुपये गिरकर 451-453 रुपये प्रति दस किलो बिका। मुंबई में यह एक दिन पहले के भाव 455 रुपये प्रति दस किलो पर टिका रहा। वहीं गुजरात की राजकोट मंडी में मूंगफली तेल पांच रुपये की मामूली बढ़त के साथ 945 रुपये प्रति 15 किलो बिका। जबकि मुंबई में मूंगफली का तेल करीब 15 रुपये की गिरावट के साथ 625 रुपये प्रति दस किलो रहा। मुंबई में आरबीडी पामोलीन तेल करीब पांच रुपये कम होकर 330 रुपये प्रति दस किलो के भाव बिका। कारोबारियों करा मानना है कि दोबारा क्रूड पाम तेल का शिपमेंट शूरू होने की वजह से आने वाले दिनों में खाद्य तेलों की कीमतों में और गिरावट देखी जा सकती है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: